राज्यपाल का बांसवाड़ा दौरा, GGTU दीक्षांत समारोह में शामिल हुए:बोले- "शिक्षा से मिटेगी गरीबी", 35 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक, 29 को रिसर्च उपाधि दिए
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में उपाधि और पदक वितरण किया गया। राज्यपाल ने शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक उत्थान का मुख्य साधन बताया और जनजातीय समाज में उच्च शिक्षा तक पहुंच घटने पर चिंता जताई। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि समाज के वंचित और पिछड़े तबके की गरीबी दूर करने का एकमात्र रास्ता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा साधन है, जिससे व्यक्ति और समाज दोनों आगे बढ़ सकते हैं। उच्च शिक्षा में घट रही भागीदारी पर चिंता राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों की संख्या प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा तक पहुंचते पहुंचते कम हो जाती है। स्नातक और रिसर्च स्तर पर इनकी भागीदारी घटती जा रही है, जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। कटियोर गांव में किसानों से संवाद दीक्षांत समारोह से पहले राज्यपाल ने जिले के कटियोर गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने किसानों से संवाद किया और खेती में अधिक फायदा के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देना जरूरी है। दूध के व्यवसाय से किसानों की आय बढ़ सकती है और वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। 35 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक, 29 को रिसर्च उपाधि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के मेधावी स्टूडेंट्स को उपाधियां और पदक प्रदान किए गए। GGTU के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर प्रमोद कुमार वैष्णव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। वहीं उच्च रिसर्च कार्य पूरा करने वाले 29 स्टूडेंट्स को विद्यावाचस्पति की उपाधि दी गई। स्वर्ण पदकों में छात्राओं का अधिक योगदान स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में छात्राओं का प्रदर्शन अधिक रहा। कुल 35 स्वर्ण पदकों में से 25 छात्राओं को मिले, जबकि 10 पदक छात्रों को प्रदान किए गए। अन्य गणमान्य रहे मौजूद कार्यक्रम में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और शिक्षाविद उपस्थित रहे।

