अजमेर के IIT स्टूडेंट ने कानपुर में किया सुसाइड:पहले हाथ की नसें काटी, फिर फंदे से लटका; नोट में लिखा- Sorry Everyone
अजमेर के रहने वाले बीटेक स्टूडेंट ने कानपुर IIT में सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटी। उसके बाद हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- Sorry Everyone...। स्टूडेंट जयसिंह मीणा (26) अजमेर शहर के जॉन्सगंज क्षेत्र का रहने वाला था। वह कानपुर IIT में बायोलॉजिकल साइंस से बीटेक 4th ईयर का स्टूडेंट था। कॉलेज के ही हॉस्टल के ब्लॉक-2 के कमरा नंबर 148 में रहता था। घरवालों ने सोमवार सुबह जयसिंह के मोबाइल पर कई बार कॉल किया था, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। इस पर उसके दोस्त को फोन किया। उसने कहा कि मैं हॉस्टल में नहीं हूं, छुट्टी पर हूं। इसके बाद दोस्त ने हॉस्टल के अन्य दोस्तों को कॉल कर जय सिंह से बात कराने को कहा। छात्रों ने जय सिंह के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब छात्रों ने खिड़की से देखा तो जय सिंह का शव फंदे से लटक रहा था। छात्रों ने तुरंत IIT प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे IIT प्रशासन ने कल्याणपुर पुलिस को जानकारी दी। कल्याणपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और छात्र के शव को नीचे उतारा। कलाई में कई घाव मिले, पुलिस को नस काटने की आशंका फोरेंसिक टीम ने कमरे से सबूत जुटाए हैं। पुलिस को जय सिंह की एक नोटबुक के एक पेज पर सॉरी एवरीवन लिखा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और छात्र के घरवालों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि जय सिंह की कलाई में कई घाव मिले हैं। जयसिंह के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। घर में मां, एक भाई और एक बहन है। छुट्टियां हो गई थी, घर आने वाला था छात्र के बड़े भाई सिद्धार्थ ने बताया- दोपहर 12.30 बजे भाई के मौत की सूचना मिली। पुलिस ने आशंका जताई है कि उसने फंदा लगाने से पहले कलाई की नस काटी थी। जय सिंह ने जुलाई 2020 में IIT कानपुर में एडमिशन लिया था। 28 दिसंबर को विंटर वेकेशन हो गई थी और वह घर आने वाला था।
अजमेर के जॉन्सगंज क्षेत्र में रहने वाले IIT में बीटेक स्टूडेंट ने कानपूर में सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटीं, फिर हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था- Sorry Everyone...। जानकारी के अनुसार मृतक बायोलॉजिकल साइंस से बीटेक 4th ईयर के छात्र जयसिंह मीणा (26) हैं। जयसिंह कानपूर के हास्टल के ब्लाक-2 के कमरा नंबर 148 में रहता था। सोमवार को उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, जिस पर साथी छात्रों ने प्रबंधन और पुलिस को मामले की जानकारी दी। कानपूर की कल्याणपुर पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर पहुंची, तो छात्र का शव पंखे से लटकता मिला। हाथ से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजन अजमेर से कानपूर के लिए निकल चुके हैं। मंगलवार को कानपुर पहुंचेंगे, इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। छात्र के बड़े भाई सिद्धार्थ ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे सूचना मिली। पुलिस का कहना है भाई ने फांसी लगाने से पहले हाथ की नस काटी थी। उसकी कलाई में कई घाव हैं। 28 दिसंबर को विंटर वेकेशन हो गई थी। छात्र घर जाने वाला था।