'JBR गैंग' का सरगना पकड़ा:25 हजार का था इनाम घोषित, गोठड़ा थाने हिस्ट्रीशीटर है बदमाश, जयपुर से गिरफ्तार, 15 से अधिक मामले है दर्ज
'JBR गैंग' के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। झुंझुनूं जिले का शातिर हिस्ट्रीशीटर और 25,000 रुपये का इनामी बदमाश जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चिराना को गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। बदमाश को झुंझुनूं पुलिस की विशेष टीमों ने राजधानी जयपुर से दस्तयाब किया है। जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चिराना (27 वर्ष), निवासी रामरायका की ढाणी, गोठड़ा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यह इलाके में सक्रिय जेबीआर (JBR) गैंग का संचालन करता है। जितु चिराना ने अपनी गैंग में कई युवाओं को शामिल कर एक खतरनाक नेटवर्क तैयार किया था। यह गैंग मुख्य रूप से संगठित लूट, डकैती, जबरन वसूली, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने के लिए जानी जाती है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, डकैती और लूट जैसे कुल 15 मामले दर्ज हैं। यह वर्तमान में वह 5 अलग-अलग प्रकरणों में वांछित चल रहा था। कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस महानिरीक्षक (जयपुर रेंज) राघवेन्द्र सुहासा और झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष जाल बुना गया था। आरोपी बेहद शातिर किस्म का है और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस की डीएसटी (DST) टीम और गोठड़ा पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानवीय आसूचना का सहारा लिया। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने जयपुर में दबिश देकर उसे धर दबोचा। इस कार्रवाई में जयपुर रेंज कार्यालय के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल बालूराम की विशेष भूमिका रही। जब कार को टक्कर मारकर लगाई थी आग जितु चिराना की दहशत का अंदाजा 21 दिसंबर 2023 की घटना से लगाया जा सकता है। चिराना निवासी सुरेश कंवर ने रिपोर्ट दी थी कि जितु और उसके साथियों ने एक कार को स्कार्पियो से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। इस हमले में मोहित और सुनील सैनी बाल-बाल बचे थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इन अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व धर्मेंद्र कुमार मीणा (थानाधिकारी, गोठड़ा) और सरदारमल (प्रभारी, DST) ने किया। टीम में उदयपुरवाटी थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामलाल, विक्रम सिंह और अन्य कांस्टेबल शामिल थे।