जोधपुर में पाली रोड पर हटाया अतिक्रमण:JNVU न्यू कैंपस से बासनी मंडी मोड तक की कार्रवाई, अवैध ठेले किए जब्त
नगर निगम जोधपुर की तरफ से आज अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। निगम की तरफ से करवाए जा रहे टाइल्स ब्लॉक कार्य में बाधक बन रहे अतिक्रमण को आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी के निर्देश पर हटाया गया। निगम के दस्ते ने न्यू कैम्पस परिसर से मंडी मोड़, पाली रोड तक अतिक्रमण हटाए। यहां पर सर्विस रोड पर लम्बे समय से अतिक्रमण हो रखा था। यहां पर लोग झोपड़ी लगाकर खिलौने, टेडीबियर, कंबल, प्लास्टिक के सामान, बर्तन आदि बेच रहे थे। इसके साथ ही ठेले लगाकर व्यापार कर रहे थे। निगम के दस्ते ने इस अतिक्रमण को हटाया गया। ठेले किया जब्त कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने कुछ से भी अपना सामान हटा लिया। वहीं सामान नहीं हटने वालों के ठेले निगम के दस्ते ने जब्त किया। कार्रवाई के दौरान रजनीश बारासा , जोन सहायक प्रभारी सुरेश हंस, विक्रम पंडित , महेंद्र आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि निगम की तरफ से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। निगम का दस्ता विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटा रहा है।
नगर निगम जोधपुर की तरफ से आज अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई । निगम की तरफ से करवाए जा रहे टाइल्स ब्लॉक कार्य में बाधक बन रहे अतिक्रमण को आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी के निर्देश पर हटाया गया। निगम के दस्ते ने न्यू कैम्पस परिसर से मंडी मोड़ पाली रोड तक अतिक्रमण हटाए। यहां पर सर्विस रोड पर लम्बे समय से झोपडी लगाकर बैठे खिलौने, टेडीबियर, कंबल ,प्लास्टिक के सामान, बर्तन बेचने वालो एवं ठेले लगा कर व्यापार कर रहे अतिक्रमण को हटाया गया। ठेले किया जब्त कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने कुछ से भी अपना सामान हटा लिया। वहीं सामान नहीं हटने वालों के ठेले निगम के दस्ते ने जब्त किया। कार्रवाई के दौरान रजनीश बारासा , जोन सहायक प्रभारी सुरेश हंस, विक्रम पंडित , महेंद्र आदि मौजूद रहे।