क्रिकेट कॉम्पिटिशन में KCC क्लब बना विजेता:हाईकोर्ट जज बोले-एक दिन वर्ल्डकप खेलेंगी बेटियां, वेदांताचार्य ने दी गीता अपनाने की सीख
जोधपुर में खेतेश्वर क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित राजपुरोहित समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को वीरू क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। फाइनल में पुरुष वर्ग में खेतेश्वर क्रिकेट क्लब (केसीसी) ने JBN तोलियासर की टीम को 9 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल अपने नाम किया। वहीं महिला टीम में केसीसी ने कोर्णावटी को हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में केसीसी टीम ने JBN स्पोर्ट्स को हराया। JBN ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसमें आलोक ने 58 रन प्रिंस ने नाबाद 36 और शक्ति सिंह ने 34 रनों का योगदान दिया। जवाब में KCC ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दिया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच हितेश रहे। उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए। वहीं भेरू सिंह तोलियासर ने 28 बॉल में 62 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं महिलाओं के मुकाबले में KCC जोधपुर टीम ने कोर्णावती क्रिकेट क्लब सरवड़ी की टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरवड़ी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। कृतिका रूंगड़ी ने 29 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी KCC जोधपुर वूमेन ने 11.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर विजय हासिल की। टीम में ज्योति बड़ली ने 37 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। वहीं सरवड़ी टीम से मोनिका ने 2 विकेट लिए। ज्योति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम को 21 हजार ओर ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए की राशि दी गई। समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस मुकेश राजपुरोहित रास ने कहा कि आजकल जिंदगी में हर किसी पर तनाव हावी है। किसी पर काम का, कहीं आर्थिक, कहीं आगे बढ़ने का लेकिन इन सभी तनाव को दूर करने का माध्यम खेल है। पहले हर गली मोहल्ले में खेल का मैदान हुआ करता था, लेकिन अब इसके लिए कॉमर्शियल ग्राउंड हो गया है। पारंपरिक खेल लुप्त हो गए हैं। इसलिए खेल का महत्व बढ़ गया है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि एक दिन यहां की बेटियां भी देश के लिए वर्लडकप खेलेंगी। वेदांताचार्य बोले गीता का लें आश्रय ब्रह्मधाम आसोतरा के वेदांताचार्य डॉक्टर ध्यानाराम महाराज ने कहा कि तन और मन जब स्वस्थ रहेंगे तभी हम किसी कार्य की सिद्धि को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि खेल को साधना बनाना है तो जीवन में गीता का आश्रय जरूर लीजिएगा तो उसमें जरूर सफल होंगे। क्योंकि संसार के सबसे बड़े खिलाड़ी भगवान श्री कृष्ण हैं। इसलिए गीता, रामायण का आश्रय लेकर खेल खेलें। विधायक बोले विकेटकीपर से की शुरुआत समापन अवसर पर आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वो खुद पहले क्रिकेट के खिलाड़ी थे। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसलिए खेल का महत्व जानते हैं। खेल से छिपी हुई प्रतिभाएं सामने निकलकर आती हैं। समाज की प्रतिभाएं हर जिले से डिस्ट्रिक्ट और राज्य स्तर की टीमें अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। कार्यक्रम के समापन समारोह में महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज निर्मल कुटीर, आसोतरा, वेदांताचार्य संत ध्यानाराम महाराज, महंत हुक्मानंद महाराज का पावन सानिध्य रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट जस्टिस मुकेश सिंह रास न्यायाधिपति, छगन सिंह राजपुरोहित, विधायक आहोर, पूर्व विधायक शंकर सिंह , RTS भावना राजपुरोहित, ACP बोरानाडा आनंद सिंह आऊवा, समाजसेवी सुमेर सिंह कनोडिया , MDM हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने खिलाड़ियों और भामाशाहों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मैन ऑफ द सीरीज भैरू सिंह तोलियासर रहे। जिन्हें वैद राजपुरोहित ने दुबई ट्रिप का अवॉर्ड और ट्रॉफी दी। वहीं बेस्ट बल्लेबाज हितेश बालोतरा, बेस्ट बॉलर प्रिंस, बेस्ट विकेट कीपर करण पिलोवनी व फील्डर अमित सिंह रहे। अंत में खेतेश्वर क्रिकेट क्लब के जितेंद्र सिंह भैंसेर और सुरजीत सिंह ने आभार जताया। मंच संचालन चंदन सिंह धागडवास ने किया।