गुरुग्राम में डांस पार्टनर दिलाने के बहाने युवक किडनैप:न्यू ईयर पार्टी के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था; MBA स्टूडेंट ने 2 दोस्तों संग उठाया
हरियाणा के गुरुग्राम में न्यू ईयर पार्टी में डांस के लिए लड़की प्रोवाइड करवाने के नाम पर एक युवक का किडनैप कर लिया गया। युवक ने इंटरनेट पर पार्टी में डांस के लिए लड़की प्रोवाइड करवाने के बारे में सर्च किया था। सर्चिंग में उसे एक नंबर मिला, जिस पर बात करने पर उसे सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके बाद लड़की देखने के लिए तय की गई जगह और टाइम पर जब युवक पहुंचा तो वहां उसे तीन युवक मिले। तीनों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और उसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उसे कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां एक बार फिर उसके साथ मारपीट की और घायल हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद युवक ने किसी तरह परिवार और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही युवकों की तलाश में दौड़ लगाई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों राजस्थान के रहने वाले है, जिनमें एक एमबीए स्टूडेंट है। फिलहाल, पुलिस ने गुरुग्राम के रहने वाले इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है। यहां जाने कैसे हुई युवक की किडनैपिंग... इंटरनेट पर ऑनलाइन नंबर सर्च किया : पुलिस को दी शिकायत में 26 वर्षीय पीड़ित युवक ने बताया कि 28 दिसंबर 2025 को वह सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में बैठा था। इसी दौरान उसने जस्ट डायल (Just Dial) वेबसाइट पर उपलब्ध एक नंबर पर कॉल करके 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी के लिए डांस पार्टनर (लड़की) की मांग की। कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल आया और बताया गया कि 31 दिसंबर को लड़की उपलब्ध करा दी जाएगी। लड़की दिखाने के बहाने सुशांत लोक बुलाया : युवक ने आगे बताया कि 29 दिसंबर 2025 को उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे लड़की देखने के बहाने सुशांत लोक बुलाया गया। वह बताए गए स्थान पर पहुंचा, वहां उसे एक कार खड़ी मिली, जिसमें कर्ण, भविष्य और विशाल नामक तीन युवक मौजूद थे। विशाल चालक सीट पर बैठा हुआ था। कर्ण ने इससे कहा कि लड़की आने वाली है, कार में बैठ जाओ। गाड़ी में बैठते ही मारपीट, ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए : युवक ने आगे बताया कि कार में बैठते ही विशाल ने गाड़ी चला दी और पिछली सीट पर बैठे कर्ण व भविष्य ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं, फोन-पे के माध्यम से उसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर लिए। मारपीट कर सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हुए : युवक के मुताबिक, इसके तीनों उसे एक सुनसान जगह पर ले गए। यहां एक बार फिर उसे साथ मारपीट की। धमकी दी कि यदि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद तीनों उसे घायल हालत में उसी सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। वह किसी तरह वहां से भीड़ वाले इलाके में पहुंचा और एक राहगीर से मोबाइल लेकर पुलिस और परिवार को जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो युवकों को अरेस्ट किया : उधर, सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। इस संबंध में सेक्टर 29 थाने में तुरंत केस दर्ज किया गया। इसकी जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दो भविष्य और विशाल निवासी राजस्थान को पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कर्ण है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। कैसे करते थे दोनों युवक वारदात, 2 पॉइंट में जानिए जस्ट डायल पर डाल रखी थी लड़की उपलब्ध कराने की सर्विस पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों भविष्य और विशाल ने बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड गुरुग्राम का रहने वाले कर्ण है। कर्ण से उनकी दोस्ती है। कर्ण ने ही Just Dial वेबसाइट पर डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने की फर्जी सर्विस डाल रखी थी। कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में की वारदात दोनों आरोपियों ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता युवक द्वारा जिस नंबर पर कॉल किया गया था, वह कर्ण का ही नंबर था। आरोपियों ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में शिकायतकर्ता को लड़की देखने के बहाने बुलाया और फिर वारदात को अंजाम दिया। उन्हें अंदाजा नहीं था कि पीड़ित युवक पुलिस को शिकायत कर देगा। इस तरह की ज्यादातर ठगी के मामले में पीड़ित शिकायत नहीं करते। मोबाइल नंबर और बैंक खाते से ही आरोपियों तक पहुंची पुलिस पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 40 की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तीन हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने सबसे पहले उस नंबर को ट्रेस किया, जिससे पीड़ित युवक के पास कॉल आया था। इसके साथ ही पुलिस ने उस बैंक अकाउंट को भी ट्रेस किया, जिसमें ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराए गए थे। इसके बाद भविष्य और विशाल को गिरफ्तार किया गया। एक एमबीए स्टूडेंट तो दूसरा 12वीं पास पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान भविष्य (20) निवासी गांव गढ़ी, जिला खेड़तल-तिजारा राजस्थान और विशाल (21) निवासी गांव अमोठ, जिला खेड़तल-तिजारा, राजस्थान के रूप में हुई। भविष्य LIIT कॉलेज अलवर से MBA कर रहा है, जबकि विशाल 12वीं पास करने का बाद कोई काम नहीं करता। इनका साथी कर्ण गुरुग्राम में रहता है, जिसके कहने पर ये राजस्थान से गुरुग्राम आए थे। फिलहाल पुलिस कर्ण की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।