MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड:हॉस्टल के कमरे में मिला शव, रात में खाना खाकर सोया था; 2 दिन पहले घर से लौटा था
हनुमानगढ़ में MBBS स्टूडेंट ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। वह रात में खाना खाकर सोया था और बुधवार को दिनभर रूम से बाहर नहीं निकला तो साथी स्टूडेंट ने वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने रोशनदान से झांककर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। स्टूडेंट दो दिन पहले ही घर से लौटा था। मृतक स्टूडेंट कोटपूतली निवासी संदीप गुर्जर (22) MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट था। हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां ने बताया- बुधवार शाम को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान कोटपूतली निवासी संदीप गुर्जर (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं। स्टूडेंट्स और स्टाफ से पूछताछ की गई है। दिनभर बाहर नहीं निकला तो स्टूडेंट ने वार्डन को दी सूचना जानकारी के अनुसार संदीप 6 जनवरी को खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया था। 7 जनवरी को वह पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकला। रात को अन्य छात्रों ने संदीप के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। वार्डन ने रोशनदान से झांककर देखा तो संदीप पंखे से लटका हुआ था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। स्टाफ और साथी स्टूडेंट से पूछताछ कॉलेज प्रिंसिपल कीर्ति शेखावत ने बताया कि घटना के संबंध में स्टाफ और संदीप की क्लास के छात्रों से जानकारी ली जा रही है। अभी तक आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। दो दिन पहले ही घर से हॉस्टल लौटा था सीओ मीनाक्षी ने बताया कि एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक संदीप गुर्जर दो दिन पहले ही हॉस्टल में लौटा था। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।