नियम विरुद्ध एडमिशन नहीं करने पर कुलगुरु को धमकाया:प्राइवेट कॉलेज संचालक के कहने पर MDS यूनिवर्सिटी के VC से गाली-गलौज की, केस दर्ज
अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती (MDS) यूनिवर्सिटी के कुलगुरु (VC) प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को धमकाने का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शनिवार शाम सिविल लाइंस थाना में मामला दर्ज करवाया। यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी ने कुलगुरु पर नियम विरुद्ध एडमिशन करने का दबाव बनाया और गाली-गलौज की। आरोपी ने टोंक के एक कॉलेज के डायरेक्टर के कहने पर कुलगुरु को धमकी भरा कॉल किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कॉल कर धमकाया, गाली-गलौज की थाना प्रभारी शंभूसिंह ने बताया- यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैलाशचन्द्र शर्मा की ओर से कुलगुरु के पीए स्वतंत्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध अभिषेक कॉलेज दतवास निवाई (टोंक) के निदेशक राजेश गुर्जर के कहने पर बजरंग विहार शिव मंदिर के पास सांगानेर (जयपुर) के रहने वाले दातारसिंह पुत्र छोटूसिंह ने कुलगुरु अग्रवाल को कॉल किया। आरोपी ने कॉलेज के छात्रों के एडमिशन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताते हुए अभद्र भाषा और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। कुलगुरु ने नियमों के मुताबिक काम करने की बात कही तो फिर धमकाया। फोन काटने पर मैसेज लिखकर धमकाया। मैसेज में अपशब्द (गाली) लिखकर भेजे। यही नहीं, आरोपी ने अपनी ऊपर तक पहचान का भी हवाला दिया। भास्कर रिपोर्टर ने इस संबंध में कुलगुरु से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने पर जयपुर निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच SI भीम सिंह को सौंपी है। MDS यूनिवर्सिटी के अधीन अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, ब्यावर, कुचामन-डीडवाना के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज आते हैं। इन कॉलेज में किसी भी कोर्स में एडमिशन की मान्यता एमडीएस यूनिवर्सिटी की ओर से दी जाती है।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को प्राइवेट कॉलेज संचालक के नाम से धमकाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुलगुरु पर नियम विरूद्ध एडमिशन करने का दबाव बनाया और अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभूसिंह ने बताया- यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैलाशचन्द्र शर्मा की ओर से कुलगुरु के पीए स्वतंत्र कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध अभिषेक महाविद्यालय दतवास निवाई (टोंक) के निदेशक राजेश गुर्जर के कहने पर बजरंग विहार शिव मंदिर के पास सांगानेर जयपुर के रहने वाले दातारसिंह पुत्र छोटूसिंह ने कॉल किया। कॉलेज के छात्रों के एडमिशन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताते हुए अग्रवाल को फोन कर अभद्र भाषा व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस पर कुलगुरु ने नियमों के मुताबिक काम करने की बात कही तो फिर धमकाया। राजकार्य में बाधा डालने पर पुलिस ने जयपुर निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एसआई भीम सिंह को सौंपी है। कुलगुरु अग्रवाल इन पदों पर भी रहे