कांग्रेस MLA ने कॉलेज प्रिंसिपल को अपशब्द कहे, बोले-जूते मारेंगे:इसको निकालो यहां से, दूसरे को लगाओ; बच्चियों के वीडियो बनाता है
मकराना (कुचामन-डीडवाना) से कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर भड़क गए। वे सोशल मीडिया लाइव पोस्ट में प्रिंसिपल को अपशब्द कहते नजर आए। स्टूडेंट्स ने विधायक से प्रिंसिपल की शिकायत की थी। आरोप है कि प्रिंसिपल छात्राओं के वीडियो बनाते हैं। वहीं कुछ छात्रों और संविदा कर्मी ने अपनी हाजिरी न लगाने को लेकर भी विधायक से शिकायत की थी। 7 जनवरी को कॉलेज में छात्रों की ओर से प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान विधायक भी कॉलेज पहुंचे थे। प्रिंसिपल को अपशब्द कहते हुए गैसावत ने कहा था- 'इसको निकालो यहां से और दूसरे को लगाओ। वरना हम उसे जूते मारेंगे। बच्चियों के वीडियो बनाता है। उनको धमकी देता है। ' यह वीडियो शनिवार को सामने आया। मामला बढ़ने पर विधायक ने देर रात फेसबुक से वीडियो डिलीट कर दिया। बाद में गैसावत ने सफाई में कहा- ऐसा कुछ नहीं कहा है। वह प्रिंसिपल के नाम पर धब्बा है। उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा- किसी को समस्या है तो वह शिकायत कर सकता है। छात्राओं के वीडियो बनाने का आरोप 7 जनवरी को कॉलेज में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष असलम चौधरी ने भी विधायक से प्रिंसिपल की शिकायत करते हुए आरोप लगाए। उन्होंने कहा- प्रिंसिपल स्टूडेंट्स के वीडियो बनाते हैं और यह गंभीर मामला है। असलम चौधरी ने कहा- सबसे बड़ी बात यह है कि प्रिंसिपल कॉलेज में स्टूडेंट्स, खासकर छात्राओं के वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नारी सम्मान की बात की जाती है, लेकिन कॉलेज में लड़कियों के वीडियो बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रिंसिपल को इसका अधिकार है और क्या इसके लिए कोई अनुमति ली गई है? असलम चौधरी की बात पर विधायक ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा था कि यह बड़ी बात है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो पूरे मकराना को बंद कराया जाएगा। हाजिरी को लेकर बढ़ा विवाद सूत्रों के अनुसार विवाद की वजह कुछ छात्रों और एक संविदा कर्मी की हाजिरी से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में विधायक ने प्रिंसिपल को फोन किया था। प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया था कि जो कॉलेज आएगा, उसी की हाजिरी लगेगी। इसी बात को लेकर विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। विधायक ने दी सफाई, प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप मामले को लेकर विधायक ने सफाई देते हुए कहा- संबंधित प्रिंसिपल प्रोफेसर के नाम पर एक धब्बा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे एक महिला प्रोफेसर से बात करने के बहाने कॉलेज आते हैं। स्टूडेंट्स को पढ़ाने के समय ड्यूटी पर नहीं रहते। विधायक ने कहा कि प्रिंसिपल न तो समय पर कॉलेज आते हैं और न ही नियमित रूप से क्लास लेते हैं। वे स्टूडेंट्स को परेशान करते हैं और जब कॉलेज आते भी हैं तो बाहर बैठ जाते हैं। दोपहर तक वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते। निजी कोचिंग सेंटर चलाने का आरोप विधायक ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल कॉलेज समय के दौरान एक निजी कोचिंग सेंटर में टाइम बिताते हैं। कॉलेज में करीब 450 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और उनकी शिक्षा का सवाल जुड़ा हुआ है। ऐसे में स्टूडेंट्स का भविष्य प्रभावित हो रहा है। फर्जी हाजिरी का दबाव बनाने की बात विधायक गैसावत ने कहा कि कॉलेज में संविदा कर्मियों पर फर्जी हाजिरी भरवाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी को लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ है। जब इस संबंध में आरोप लगे तो उन्होंने जांच करवाई। उन्होंने कहा- जांच में सामने आया कि प्रिंसिपल खुद ड्यूटी पर नहीं आते और अब झूठ बोल रहे हैं। विधायक ने कहा- इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उल्टा प्रिंसिपल द्वारा कॉलेज की बिजली काटने और कॉलेज संचालन को प्रभावित करने की बात कही जा रही है, जो सही नहीं है। प्रिंसिपल बोले- अगर किसी को शिकायत है तो जांच करवा सकते हैं इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल ने कहा कि विधायक एक राजनेता हैं और वे कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन वे अपने स्तर पर किसी तरह की गलती नहीं मानते। उन्होंने कहा- अगर किसी को शिकायत है तो उसकी जांच करवाई जा सकती है। शिक्षक समाज में नाराजगी MLA गैसावत के इस बयान के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। शिक्षक समाज में भी इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है। शिक्षकों का कहना है कि अगर किसी तरह की शिकायत थी तो उसकी जांच करवाई जानी चाहिए थी, न कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ......... यह खबर भी पढ़ें... कांग्रेस विधायक के फीता काटने पर नाराज हुईं भाजपा जिलाध्यक्ष:पीएमओ को सुनाई खरी-खोटी; बोलीं- अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी, मजाक समझकर रखा है डीडवाना-कुचामन जिले में मकराना से कांग्रेस विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष में विवाद हो गया। विवाद मकराना उपजिला अस्पताल में डायलिसिस रूम का फीता काटने को लेकर हुआ। (पूरी खबर पढ़ें) कांग्रेस विधायक ने SDM के कंधे पर हाथ मारा, VIDEO:सीवरेज के पानी में 3 घंटे बैठकर प्रदर्शन किया, कहा- जहर खाकर मर जाऊंगा मकराना में सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत नगर परिषद के सामने सीवरेज के पानी में धरने पर बैठ गए। सूचना पर SDM अंशुल सिंह पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें ) कांग्रेस के विधायक को कांग्रेसी नेता ने भ्रष्टाचारी बताया:साथ फोटो खिंचवाने के लिए मना किया; समर्थक भिड़े, MLA के भतीजे का हाथ तोड़ने का आरोप मकराना में कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और कांग्रेस नेता अजीज गहलोत के बीच विवाद हो गया। दोनों आमने-सामने हो गए और एक दूसरे से गाली-गलौज की। (पूरी खबर पढ़ें)