क्या नए साल पर भाजपा विधायक दुबई घूमने गए?:फ्लाइट में MLA बालमुकुंदाचार्य ने हनुमान चालीसा का पाठ कराया, जानें- क्या है सच्चाई
राजस्थान के भाजपा विधायकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें BJP विधायक एक साथ फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य अपने साथी विधायकों को हनुमान चालीसा का पाठ कराते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 1 जनवरी 2026 पर नए साल के मौके का है। इसमें सभी विधायक जयपुर से सात दिन की यात्रा पर दुबई गए हैं। इस वीडियो के लेकर भास्कर ने पड़ताल की तो सच सामने आया है...जानिए- क्या है सच्चाई सोशल मीडिया पर इस दावे से लोग पोस्ट कर रहे शेयर अलग-अलग मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि राजस्थान सरकार के भाजपा विधायक नए साल के जश्न के लिए दुबई रवाना हुए हैं। इसी दौरान फ्लाइट में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वीडियो में विधायक बालमुकुंद आचार्य के साथ बीजेपी विधायक अनीता भदेल, नौक्षम चौधरी और निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी सहित एक दर्जन से ज्यादा विधायक नजर आ रहे हैं। वायरल दावे का सच भास्कर एप ने वायरल वीडियो की पड़ताल की। जांच में सामने आया कि वीडियो को गलत संदर्भ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो नए साल या दुबई यात्रा से जुड़ा नहीं है। फैक्ट चेक में पता चला कि यह वीडियो 11 मार्च 2024 का है। भजनलाल सरकार की ओर से बीजेपी विधायकों को अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए विशेष यात्रा पर भेजा गया था। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सभी विधायक जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। उसी दौरान फ्लाइट में भाजपा विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। विधायक बोले- गलत ढंग से वायरल की पोस्ट हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इसे सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा- मैं दुबई यात्रा पर नहीं गया हूं। मेरा और भाजपा विधायकों का यह वीडियो गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। उन्होंने कहा- यह वीडियो साल 2024 में अयोध्या दर्शन के दौरान का है। तब राजस्थान सरकार सभी विधायकों को अयोध्या लेकर गई थी और जयपुर से रवाना होते समय हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इसे अब दुबई यात्रा और नए साल से जोड़कर फैलाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है। मार्च 2024 का वीडियो, अब गलत दावे से किया शेयर भास्कर एप के फैक्ट चेक में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो नया नहीं है और दुबई यात्रा से इसका कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो मार्च 2024 में अयोध्या दर्शन के दौरान का है, जिसे गलत दावे के साथ नए साल और विदेश यात्रा से जोड़कर फैलाया जा रहा है। .................... भास्कर FACT चेक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... क्या राजस्थान में दुल्हन ससुर-देवर से भी बनाती है संबंध?:युवती का दावा- पहले बच्चे को गिरा दिया जाता है; जानें- क्या है सच्चाई सोशल मीडिया पर एक युवती ने दावा किया है कि राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति के साथ संबंध बनाए जाते हैं और पहले बच्चे को गिरा दिया जाता है। इस परंपरा के लिए शिक्षा की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा कि वहां के लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं कि उन्हें समझाया जा सके, इसलिए ऐसे इलाकों में शिक्षा बहुत जरूरी है। (पूरी खबर पढ़ें)