मोर मारकर पकाने वाले कांग्रेस नेता का ढोल-नगाड़ों से स्वागत:जेल के बाहर समर्थकों ने माला पहनाई, कंधों पर उठाया; जुलूस में MLA भी शामिल हुए
उदयपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर पकाने के मामले में जमानत पर आए कांग्रेस नेता का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। खेरवाड़ा एडीजे कोर्ट ने कांग्रेस नेता रूपलाल मीणा (45) और एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को शनिवार को जमानत पर रिहा किया। 10 दिन जेल काटकर बाहर आए रूपलाल सहित तीन आरोपियों का कांग्रेस पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे जेल के गेट से निकलते ही उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया। यहां से सीधे ऋषभदेव बस स्टैंड के पास स्थित राम मंदिर पहुंचे, जहां कांग्रेसियों के साथ उन्होंने भगवान राम के दर्शन किए। फिर ऋषभदेव शहर में शाम करीब 7:30 बजे ढोल-नगाड़े के साथ कंधे पर बैठाकर जुलूस निकाला गया। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार ने भी उनका स्वागत किया। वहीं, दूसरी ओर मोर को मारकर पकाने के आरोपियों का इस तरह स्वागत पर लोग सवाल उठा रहे हैं। देखिए, कांग्रेस नेता के स्वागत की PHOTOS... राम मंदिर में हुए स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सदस्य जय प्रकाश वानावत, पूर्व शिक्षा उप निदेशक भूपेंद्र जैन, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष महावीर जैन, उप सरपंच दया प्रकाश पहाड़ समेत अन्य नेता मौजूद रहे। खेत में चल रही थी नॉनवेज पार्टी की तैयारी दरअसल, 21 दिसंबर को ऋषभदेव के बीलख गांव में शाम 7 बजे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के खेत पर मोर को पकाकर खाने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोर का शिकार कर पार्टी की जा रही है। रूपलाल के खेत में एक कमरा बना है। इसी कमरे में रूपलाल के साथ हिस्ट्रीशीटर अर्जुन मीणा (55) और उसका दोस्त राकेश मीणा (38) नॉनवेज पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से ही रूपलाल, अर्जुन और राकेश को पकड़ा था। अर्जुन के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और 16 से अधिक मामले राजस्थान में दर्ज हैं। 22 दिसंबर को गिरफ्तार करने के बाद तीनों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 25 दिसंबर को एडीजे कोर्ट खेरवाड़ा ने जेल भेज दिया था। करीब 10 दिन जेल में रहने के बाद तीनों को शनिवार को जमानत मिली थी। कांग्रेस विधायक ने दी सफाई... ------------------- मामले से संबंधित ये खबरें भी पढ़िए... कांग्रेस नेता ने मोर का शिकार किया, मांस पकाते गिरफ्तार:हिस्ट्रीशीटर के साथ अपने खेत पर कर रहा था पार्टी, दो साथियों को भी पकड़ा उदयपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त के साथ मिलकर नॉनवेज पार्टी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर का शिकार पकाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार शाम 7 बजे ऋषभदेव के बीलख गांव की है। वन विभाग की टीम ने जांच के बाद मोर का शिकार होने की पुष्टि की।(पूरी खबर पढ़ें) मोर को मारने वाले कांग्रेस नेता सहित 3 को जेल:हिस्ट्रीशीटर के साथ अपने खेत पर कर रहे थे पार्टी, 2 दिन रिमांड खत्म होने बाद जेल भेजा उदयपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले कांग्रेस नेता सहित तीनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।(पूरी खबर पढ़ें)