NEW-YEAR पर ड्रिंक एंड ड्राइव वालों पर कड़ी नजर:नशे में धुत गाड़ी चलाने पर परिजनों को बुलाएगी पुलिस, नहीं आए तो वीडियो बनाकर खुद घर छोड़ेगी
अजमेर में नए साल की धूमधाम वाली पार्टियों में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब शामत आने वाली है। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए फैसला किया है कि ऐसे नशेड़ियों को मौके पर उनके परिवार वालों को बुलाकर सौंपा जाएगा। अगर परिवार वाले नहीं आए, तो पुलिस उनका वीडियो बनाकर घर तक पहुंचाएगी। अजमेर और पुष्कर में 50 से ज्यादा बड़े होटल और रिसॉर्ट में म्यूजिकल नाइट्स और गाला डिनर की शानदार पार्टियां होंगी, जबकि 150 से अधिक अन्य होटल, रिसॉर्ट और रेस्त्रां में भी नए साल का जश्न मनाया जाएगा। शराब सर्व करने वाली हर पार्टी के अगले चौराहे पर पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी। पुलिस ने उन सभी जगहों को चिह्नित कर लिया है जहां आबकारी विभाग से शराब परोसने का अस्थायी लाइसेंस लिया गया है या जहां पहले से बार मौजूद हैं। वहीं, आबकारी विभाग की 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी अवैध शराब वाली पार्टियों पर पैनी नजर रखेंगी। मंगलवार रात को शहर में एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में मार्च भी निकाला गया। एसपी वंदिता राणा ने कहा कि न्यू ईयर पार्टियों पर खास तौर से नजर रहेगी। ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में वाहन सीज करने के बाद चालक के घरवालों को मौके पर बुलाकर उसे सौंपा जाएगा। सभी तिराहों-चौराहों पर रात भर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। पुलिस ने जुटाए पार्टियों के एंट्री पास एडिशनल एसपी (सिटी) हिमांशु जांगिड़ ने कहा कि अजमेर-पुष्कर में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों के एंट्री पास जुटाए हैं। हैं। इन पार्टियों में पुलिसकर्मी सादा वर्दी में तैनात रहकर निगरानी रखेंगे। प्रतिबंधित नशीले पदार्थ परोसे गए तो एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मौके से गिरफ्तारियां की जाएंगी। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ऐसी पार्टियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगी। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ ट्रैफिक संजय बोथरा ने बताया कि शहर के तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिककर्मी ब्रीथ एनालाइजर के साथ देर रात तक तैनात रहेंगे। पुष्कर रोड पर इंटरसेप्टर भी तैनात रहेगा।
अजमेर में नए साल की जश्न की पार्टियों से देर रात तक शराब पीकर वाहन चलाकर घर लौटने वालों की खैर नहीं। पुलिस ऐसे लोगों के परिजन को मौके पर बुलाएगी, नहीं आने पर नशे में धुत व्यक्ति का वीडियो बनाकर घर तक छुड़वाएगी। अजमेर-पुष्कर में 50 से ज्यादा बड़े होटल रिसॉर्ट में म्यूजिकल नाइट व गाला डिनर पार्टियां हैं, और करीब 150 से ज्यादा अन्य होटल, रिसॉर्ट व रेस्तरां आदि में भी नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा। नए साल की पार्टियों में जहां-जहां शराब परोसी जाएगी, उसके अगले चौराहे पर पुलिस जाप्ता मुस्तैद रहेगा। पुलिस ने ऐसी पार्टियों को चिह्नित किया है जहां आबकारी विभाग से शराब पिलाने का अस्थायी लाइसेंस लिया गया है, और जिन होटल रिसॉर्ट आदि में पहले से ही बार है। इधर, आबकारी विभाग की 5 फ्लाइंग भी ऐसी पार्टियों पर नजर रखेंगी जहां बगैर लाइसेंस के शराब परोसे जाने की सूचना मिली है। मंगलवार रात को शहर में एसपी वंदिता राणा के नेतत्व में मार्च भी निकाला गया। एसपी वंदिता राणा ने कहा कि न्यू ईयर पार्टियों पर खास तौर से नजर रहेगी। ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में वाहन सीज करने के बाद चालक के घरवालों को मौके पर बुलाकर उसे सौंपा जाएगा। सभी तिराहों-चौराहों पर रात भर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहेगा। पुलिस ने जुटाए पार्टियों के एंट्री पास एडिशनल एसपी (सिटी) हिमांशु जांगिड़ ने कहा कि अजमेर-पुष्कर में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों के एंट्री पास जुटाए हैं। हैं। इन पार्टियों में पुलिसकर्मी सादा वर्दी में तैनात रहकर निगरानी रखेंगे। प्रतिबंधित नशीले पदार्थ परोसे गए तो एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मौके से गिरफ्तारियां की जाएंगी। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ऐसी पार्टियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगी। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ ट्रैफिक संजय बोथरा ने बताया कि शहर के तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिककर्मी ब्रीथ एनालाइजर के साथ देर रात तक तैनात रहेंगे। पुष्कर रोड पर इंटरसेप्टर भी तैनात रहेगा।