नए साल पर मंदिरों में श्रद्दालुओं की भीड:जगदीश मंदिर,बोहरा गणेशजी और महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े भक्त,कई जगहों पर NO ENTRY
नए साल के पहले दिन उदयपुर के सभी बड़े मंदिरों में भारी भीड़ है। शहर के जगदीश मंदिर, श्रीनाथ जी, बोहरा गणेश जी, महाकाल मंदिर के बाहर सुबह 5 बजे से दर्शन के लिए लंबी लाइन लगने लगी। हालांकि सुबह 7 बजे बाद स्थिति ठीक हुई है। वहीं शहर से सटे एकलिंगनाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए लंबी लाइनें लगने लगी। ओल्ड सिटी में भी सुबह-सुबह ही जाम की स्थिति बन गई, इसमें अधिकतर श्रद्धालु जगदीश मंदिर और श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन करने आए थे। ओल्ड सिटी में सिर्फ टू व्हीलर तक की एंट्री है। 2026 के पहले दिन की शुरुआत कई शहरवासियों ने बोहरा गणेश जी मंदिर में दर्शन से की। इससे पहले देर रात तक मंदिर में भजन-कीर्तन चलते रहे, जहां भक्तों ने भजनों से सेलिब्रेशन करते हुए डांस भी किया। न्यू ईयर पार्टी पर आज देव दर्शन के बाद टूरिस्ट की भीड़ कम होने लगेगी। 2 से 3 दिनों में लगभग सभी टूरिस्ट लौट जाएंगे। ट्रैफिक को देखते हुए कई जगहों पर वन-वे लागू है। पारस तिराहा, प्रतापनगर और आरके सर्किल से आगे बसों की एंट्री बंद है। चौपहिया वाहन नगर निगम की सभी पार्किंगों में ही पार्क हो रहे हैं। पटेल सर्किल से किशनपोल, गवर्नमेंट प्रेस, पाला गणेशजी तक फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर की एंट्री बंद है। ये अंबामाता चौक व ब्रह्मपोल गेट से जाड़ा गणेशजी व चांदपोल की तरफ नहीं जा सकेंगे। इससे पहले रात 12 बजे उदयपुर में हैप्पी न्यू ईयर और आतिशबाजी का शोर रहा। नए साल के जश्न में झूमते हुए लोगों ने 2024 को अलविदा कहते हुए नए साल का स्वागत किया। उदयपुर में न्यू ईयर जश्न के बीच जैसे ही 12 बजे लोगों ने काउंटिंग शुरू कर दी। 12 बजते ही सभी एक साथ चिल्लाते हुए हैप्पी न्यू ईयर कहा, फिर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इससे पहले शाम होते ही पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा और ऊंचाई से शहर का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखने लगा। शहर और आसपास के होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, क्लब और फार्म हाउस में पार्टियां शुरू हो गई हैं। अनुमान है कि उदयपुर में आज रात 300 से ज्यादा छोटी-बड़ी पार्टियां हुई, जिनमें शहरवासियों के साथ देसी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए। फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ नया साल मनाने उदयपुर आई हैं। सोहा ने परिवार के साथ जंगल में सफारी की, राजस्थानी खाना खाया और बैलगाड़ी में बैठकर मस्ती की।