कोटपूतली में OBC आयोग की जनसुनवाई:पंचायतीराज, नगरीय निकाय चुनावों में प्रतिनिधित्व पर सुझाव लिए गए
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, जयपुर ने कोटपूतली में जनसुनवाई एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय के सभागार में हुआ। इस दौरान आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण शर्मा और पवन मावंडिया भी मौजूद रहे। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर आमजन और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पंचायतीराज एवं नगरीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संबंध में अपने सुझाव और परिवाद आयोग के समक्ष पेश किए। आयोग सदस्य शर्मा ने उपस्थित लोगों को राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों को दिए गए आरक्षण, आयोग के गठन के उद्देश्य, कार्यक्षेत्र और संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। सदस्य मावंडिया ने अन्य पिछड़े वर्गों के संरक्षण, कल्याण और सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु निर्धारित रक्षोपायों के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के समग्र उत्थान और उनके राजनैतिक प्रतिनिधित्व को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरुण सैनी सहित राकेश सैनी, अरुण सैनी, रामनिवास यादव, छीतरलाल सैनी, नरेश मेहरा और रामचन्द्र सैनी जैसे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने ज्ञापन और सुझाव आयोग को सौंपे। आयोग ने इन सभी सुझावों को स्वीकार किया। आयोग सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा। इस रिपोर्ट का उद्देश्य वंचित वर्गों को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करना है। आयोग ने स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण से संबंधित अन्य सुझावों को आयोग कार्यालय, ई-मेल या व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में कोटपूतली के एसडीएम रामावतार मीणा, नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी, ओबीसी प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव आयोग को सौंपे।
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, जयपुर ने कोटपूतली में जनसुनवाई एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय के सभागार में हुआ। इस दौरान आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण शर्मा और पवन मावंडिया भी मौजूद रहे।