सीकर में पंचायत-निकाय चुनावों से पहले OBC आरक्षण पर मंथन:आयोग ने आमजन के लिए सुझावों को रिपोर्ट में शामिल करने का दिया भरोसा
सीकर जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण शर्मा और पवन मावंडिया ने ओबीसी रिजर्वेशन से जुड़े मामलों को सुना। इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने सुझाव दिए और ज्ञापन सौंपे। ओबीसी आयोग के सदस्यों ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर निर्वाचन आयोग को भेजने वाली रिपोर्ट में शामिल करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने OBC वर्ग का आरक्षण बढ़ाने, राजनीतिक प्रतिनिधित्व में हिस्सेदारी बढ़ाने, सरकारी नौकरियों और पदोन्नति में OBC वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने जैसे मुद्दों पर जोर दिया। साथ ही OBC कैटेगरी में हो रहे भेदभाव और विसंगतियों को दूर करने, क्रीमीलेयर वर्ग को आरक्षण से पृथक करने और OBC जातियों का पुनः वर्गीकरण करने की मांग भी उठाई गई। प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर भी किए जा रहे संवाद आयोग सदस्य पवन मावंडिया और गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि राज्य OBC आयोग द्वारा पहले संभाग मुख्यालयों पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और अब प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी संवाद किए जा रहे हैं। सीकर में आमजन ने बड़ी संख्या में अपने सुझाव रखे हैं, जिन्हें पंचायत राज और नगर निकाय चुनावों के लिए तैयार की जाने वाली रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। जनता की राय और ज्ञापनों के पॉइंट अंतिम रिपोर्ट का हिस्सा बनेंगे आयोग ने आश्वस्त किया कि जनता की राय और ज्ञापनों के पॉइंट अंतिम रिपोर्ट का हिस्सा बनेंगे, जिसके बाद प्रदेश में पंचायती राज और निकाय चुनाव सम्पन्न करवाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार और जिला परिषद सीईओ राजपाल सिंह भी मौजूद रहे।
राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण शर्मा व पवन मावंडिया ने आज जिला परिषद सभागार में जन संवाद में अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण से संबंधित मामले सुने। जन संवाद के दौरान राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने विभिन्न सुझाव दिए। इस दौरान एडीएम(प्रशासन) रतन कुमार व सीईओ राजपाल सिंह मौजूद रहे। ओबीसी आयोग के सदस्यों ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर निर्वाचन आयोग को भेजने वाली रिपोर्ट में शामिल करने की बात कही। जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने OBC वर्ग का आरक्षण बढ़ाने, राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने, सरकारी नौकरियों व पदोन्नति में OBC वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने, OBC कैटेगरी में हो रहे भेदभावों और विसंगतियों को दूर करने, क्रीमीलेयर वर्ग के लोगों को OBC आरक्षण से पृथक करने तथा OBC में आने वाली जातियों का दोबारा वर्गीकरण करने के सुझाव दिए व ज्ञापन सौंपे। OBC आयोग के सदस्य पवन मावंडिया व गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि राज्य ओबीसी आयोग(राजनीतिक प्रतिनिधित्व) के पहले संभाग मुख्यालय पर जन संवाद कार्यक्रम हुए और अब प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर भी जन संवाद किया जा रहा है। सीकर में आमजन ने बड़ी संख्या में विभिन्न सुझाव दिए हैं और ज्ञापन देकर भी अपनी राय दी है। ओबीसी आयोग पंचायत राज व नगर निकाय चुनाव को लेकर जो रिपोर्ट तैयार करेगा तो इन सुझावों व ज्ञापनों के बिंदुओं को उसमें शामिल किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही राज्य में पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव होंगे।