'कांग्रेसी मेंढक की तरह उछल-कूद करते इधर-उधर भाग रहे':मदन राठौड़ बोले-डोटासरा अपना घर संभाले, PCC चीफ ने कहा था-राठौड़ सीएम की पुंगी बजा रहे
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया। राठौड़ ने कहा- मैं क्या कर रहा हूं, क्या नहीं कर रहा हूं, उनको (डोटासरा) नहीं देखना है, मेरा संगठन देखेगा। आप लोग (मीडिया) देख रहे हैं, मैं क्या कर रहा हूं, यह पर्याप्त है। मदन राठौड़ ने आगे कहा- मुझे गोविंद सिंह डोटासरा से सर्टिफिकेट तो लेना नहीं है। वह अपना घर संभाले ना, मेरी क्यों चिंता कर रहे हैं। वे मेरी पार्टी की चिंता कर रहे हैं, उनसे उनका घर को संभल नहीं रहा। कांग्रेसी तो मेंढक की तरह उछल-कूद करते इधर-उधर भाग रहे हैं। वह अपना घर संभाले, मैं अपना घर संभाल रहा हूं। मदन राठौड़ ने जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में मीडिया से ये बातें कही। दरअसल, शनिवार को आयोजित बीजेपी की संगठनात्मक कार्यशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी के नहीं आने पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा था कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी क्यों नाराज हैं, वे क्यों नहीं आ रहे हैं, यह भी बताना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि इनके बीच भारी खींचतान है। इनकी सत्ता में दूरी है, संगठन के अंदर दूरियां हैं। मदन राठौड़ क्या कर सकते हैं, वे तो सीएम की पुंगी बजा रहे हैं, सीएम मोदी की और मंत्री इस सरकार की विफलता की पुंगी बजा रहे हैं। कार्यकर्ता बीजेपी का प्राण हैं कार्यशाला में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकर्ता के साइन से काम नहीं करने वाले अधिकारियों को परिणाम भुगत लेने वाले बयान पर मदन राठौड़ ने कहा- कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का प्राण है। कार्यकर्ता से ही संगठन बनता है। कार्यकर्ता की अपेक्षा नहीं होनी चाहिए, यह हम सब भी मानते हैं। राठौड़ ने कहा- कार्यकर्ता का सम्मान भी रहना चाहिए, यह बयान जनहित से जुड़े कामों को लेकर आया हैं। जनता के काम तो होने ही चाहिए। प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी का कार्यकर्ता है, अधिकारी भी हमारा लगाया हुआ हैं। उसमें हम समन्वय रखे, यह ठीक बात हैं। परिवार साथ बैठकर, कुछ नहीं तो भजन ही करें कार्यशाला में कुटुंब प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा के बारे में बताते हुए मदन राठौड़ ने कहा- मैं आपके जरिए समस्त देशवासियों से आग्रह करना चाहूंगा कि अपने परिवार, बच्चों, पुत्रवधुओं, माता-पिता के साथ बैठकर संवाद करें, कुछ नहीं तो भजन ही करें। राठौड़ ने आगे कहा- लेकिन एकसाथ बैठों, एक साथ बैठकर खाना खाओ। इससे परिवार व्यवस्था से चलेगा। पहले हमारे यहां आदर्श परिवार होता था। आजकल क्या हो गया है कि कोई बच्चा कहीं है, कोई कहीं। ठीक है, आप अपना उद्योग, व्यापार, काम करें। लेकिन महीने में एक-दो दिन तो ऐसे तय करें कि परिवार साथ बैठे। ---------- डोटासरा के बयान से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... डोटासरा बोले- बीजेपी बताए उनके प्रदेश प्रभारी क्यों नाराज हैं?:सरकार में भ्रष्टाचार बेलगाम, मंत्री लिए-दिए बिना काम नहीं करते,अफसर प्रोजेक्ट्स में पार्टनरशिप मांगते हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार और बीजेपी पर तंज कसते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार बेलगाम हो चुका है, भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य हो रहा है। हर मंत्री बिना लिए-दिए कोई काम ही नहीं करता है। कोई भी अधिकारी किसी प्रोजेक्ट में राज्य के कल्याण की भावना से काम नहीं कर रहा, अफसर प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप मांग रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर --- सिविक इश्यू सेगमेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए जयपुर में जनता की नहीं हो रही सुनवाई:कचरा, टूटी सड़कें, बंद स्ट्रीट लाइट और गंदगी से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। कचरे के ढेर, टूटी सड़कें, बिजली व्यवस्था की खामियां और गंदगी के बीच शहरवासी नारकीय हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं।हालात ये हैं कि कई इलाकों में सड़कों पर गड्ढे और पानी भराव के कारण लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है (पूरी खबर पढ़ें)