PWD ने विवादित सड़क के लिए सैंपल, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार:लेबोरेट्री जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई; फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा में सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार की ओर से ग्रामीणों को धमकाने के बाद प्रशासन व पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। शनिवार को पीडब्लूडी की जांच टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए है। वहीं इस दौरान सड़क की गुणवत्ता को परखा गया। एसई का कहना है कि लेबोरेट्री से जांच करवाने के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने समाज व ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा में ठेकेदार ने ग्रामीणों को गालियां और धमकी देने का वीडियो आने के बाद समाज व लोगों का आक्रोश फूट गया। वीडियो में ठेकेदार ने शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को अपना भाई बताते हुए सड़क खुद की होना बताया। जूते मारने तक की धमकी दी थी। वीडियो संज्ञान में आने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया। लोगों ने शिव मुख्यालय पर एसडीएम और सीआई को कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया। वीडियो आने के बाद शिव विधायक ने ऑडियो जारी कर व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी। कहा इस मामले में मेरा नाम आया इस वजह से मैं माफी मांगता हूं। शुक्रवार को पूरे दिन चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देने की बात पर मान गए। बीती रात को ठेकेदार ने भी सभी से माफी मांग ली। हालांकि ठेकेदार भवानी सिंह के खिलाफ शिव थाने में रिपोर्ट दे दी गई थी। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- रामसर DSP मानाराम गर्ग के सुपरविजन में शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आरोपी ठेकेदार भवानी सिंह (43) पुत्र हिंगोल सिंह को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। जैसलमेर जिले के झिझिनियाली थाना क्षेत्र के तेजमालता का रहने वाला है। लेकिन वर्तमान में वह बाड़मेर शहर की इन्द्रा कॉलोनी में रह रहा था। अधीक्षण अभियंता (SE) सुराराम ने बताया- मौके पर जाकर सैंपल लेकर आए। आज छुट्टी होने के कारण जांच नहीं हो पाई है। कल लैब खुलवाकर उसके सैंपल टेस्ट करेंगे। पूरी रिपोर्ट बनाकर जारी की जाएगी। बिटुमेन (चिपचिपा काला पदार्थ) और एग्रीगेट (बजरी, पत्थर, रेत) का अनुपात करना है। पढ़ें इससे जुड़ी खबरें.. ग्रामीणों को गालियां और धमकी देने वाला ठेकेदार गिरफ्तार:सांसद बोले- अधिकारियों के सामने धमकाना दुर्भाग्यपूर्ण, ग्रामीणों ने निकाला पैदल-मार्च ठेकेदार ने रविंद्र भाटी का नाम लेकर लोगों को धमकाया:खराब रोड बनाने पर ग्रामीणों ने टोका तो बोला- जूते मारूंगा; शिव विधायक ने माफी मांगी