RailOne ऐप से जनरल टिकट पर मिलेगी 3% छूट:काउंटर की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा; 14 जनवरी से बुकिंग शुरू होगी
भारतीय रेलवे की ओर से लॉन्च RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह ऑफर 14 जनवरी से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक 6 महीने के लिए ट्रायल आधार पर लागू रहेगा। वर्तमान में RailOne ऐप पर R-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% बोनस कैशबैक मिलता है, जो आगे भी जारी रहेगा। लेकिन नई स्कीम में R-वॉलेट को छोड़कर UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे अन्य डिजिटल पेमेंट ऑपशन्स पर 3% डायरेक्ट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मकसद केशलैस ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करना और यात्रियों को काउंटर की लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाना है। रेल मंत्रालय के इस फैसले से रोजाना लाखों जनरल टिकट यात्रियों को फायदा होगा। खासकर लोकल और शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए यह ऑफर गेम चेंजर साबित होगा। CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स) इस स्कीम की मई 2026 में समीक्षा करेगा और उसके बाद आगे का निर्णय लेगा।
भारतीय रेलवे की ओर से लॉन्च RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह ऑफर 14 जनवरी से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक 6 महीने के लिए ट्रायल आधार पर लागू रहेगा।
.
वर्तमान में RailOne ऐप पर R-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% बोनस कैशबैक मिलता है, जो आगे भी जारी रहेगा। लेकिन नई स्कीम में R-वॉलेट को छोड़कर UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे अन्य डिजिटल पेमेंट ऑपशन्स पर 3% डायरेक्ट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मकसद केशलैस ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करना और यात्रियों को काउंटर की लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाना है।
रेल मंत्रालय के इस फैसले से रोजाना लाखों जनरल टिकट यात्रियों को फायदा होगा। खासकर लोकल और शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए यह ऑफर गेम चेंजर साबित होगा। CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स) इस स्कीम की मई 2026 में समीक्षा करेगा और उसके बाद आगे का निर्णय लेगा।