RCA एडहॉक कमेटी का कार्यकाल फिर तीन महीने बढ़ा:कार्यकाल बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रार से किया था आग्रह, जयपुर से आईपीएल मैच शिफ्ट होने का खतरा
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी ने एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 28 मार्च 2026 तक कार्यकाल बढ़ाया है। एडहॉक कमेटी ने 17 दिसंबर को सहकारिता रजिस्ट्रार को चिट्ठी लिखकर तय समय सीमा में चुनाव नहीं करवाने का तर्क देते हुए कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया था। एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 26 दिसंबर तक था, जिसे फिर से बढ़ने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद अब सहकारिता रजिस्ट्रार ने फिर कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कार्यकाल बढ़ाने के आदेशों में तीन महीने के भीतर आरसीए की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाने की शर्त रखी है, हालांकि पहले जारी छह आदेशों में भी यही शर्त रखी जाती रही है। सहकारिता रजिस्ट्रार ने 28 मार्च 2024 को आरसीए की कार्यकारिणी समिति का चुनाव कराने के लिए एडहॉक कमेटी बनाई थी। उस वक्त एडहॉक कमेटी को तीन महीने में आरसीए कार्यकारिणी का चुनाव करवाने की शर्त रखी थी। एडहॉक कमेटी चुनाव नहीं करवा पाई और इसका लगातार कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा। 2024 से लगातार बढ़ता रहा कार्यकाल आरसीए चुनाव करवाने के लिए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल लगातार बढ़ता रहा। सबसे पहले 29 जून 2024 तक, इसके बाद 28 सितंबर 2024 तक, फिर 26 दिसंबर 2024 को तीन महीने के लिए कार्यकाल बढ़ा। इसके बाद 27 मार्च 2025, फिर 27 जून 2025 और 26 सितंबर 2025 को भी तीन-तीन महीने के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया था। जयपुर से आईपीएल मैच शिफ्ट होने का खतरा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल लगातार बढ़ने से जयपुर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच हटाए जाने का खतरा पैदा हो गया है। बीसीसीआई की ओर से आरसीए को लिखित में अवगत कराया गया था कि जब तक आरसीए की चुनी हुई बॉडी अस्तित्व में नहीं आती, तब तक आईपीएल मुकाबलों को उस स्थान पर आयोजित करना मुश्किल होगा। --- RCA से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... RCA चुनाव लटके तो जयपुर से शिफ्ट हो सकते IPL:BCCI नाराज, 7 बार फेल हुई एडहॉक कमेटी को फिर एक्सटेंशन की तैयारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चुनाव को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। चुनाव कराने के लिए गठित एडहॉक कमेटी लगातार दूसरी बार अपने उद्देश्य में नाकाम रही है। पढ़ें पूरी खबर