RRB; अगले दो माह में 5 भर्तियों के 19579 पदों पर परीक्षा होगी
रेलवे में सहायक लोको पायलट सहित पांच संवर्ग की भर्तियों के 19579 पदों के लिए परीक्षाओं का दौर अगले महीने से शुरू होगा। प्रथम चरण की परीक्षाएं आरआरबी की तरफ से मार्च के पहले सप्ताह तक करा ली जाएंगी। पिछले साल सहायक लोको पायलट सहित कुल आठ भर्तियां निकाली गईं। अब इनकी परीक्षा तिथियां जारी होना शुरू हो गई है। फरवरी में ही तीन भर्ती परीक्षाएं ली जाएंगी। सहायक लोको पायलट परीक्षा 9970 पदों के लिए 16 से 18 फरवरी, सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों के लिए 11 और 12 फरवरी को परीक्षा ली जाएगी। वहीं जेई, डीएमएस, सीएमए के 2569 पदों के लिए 19 और 20 फरवरी तथा 3 मार्च को परीक्षा ली जाएगी। इन परीक्षाओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कराया जाएगा। 8 से 9 जिलों में यह परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।
रेलवे में सहायक लोको पायलट सहित पांच संवर्ग की भर्तियों के 19579 पदों के लिए परीक्षाओं का दौर अगले महीने से शुरू होगा। प्रथम चरण की परीक्षाएं आरआरबी की तरफ से मार्च के पहले सप्ताह तक करा ली जाएंगी। पिछले साल सहायक लोको पायलट सहित कुल आठ भर्तियां निका
.
सहायक लोको पायलट परीक्षा 9970 पदों के लिए 16 से 18 फरवरी, सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों के लिए 11 और 12 फरवरी को परीक्षा ली जाएगी। वहीं जेई, डीएमएस, सीएमए के 2569 पदों के लिए 19 और 20 फरवरी तथा 3 मार्च को परीक्षा ली जाएगी। इन परीक्षाओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कराया जाएगा। 8 से 9 जिलों में यह परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।