ब्यावर RTO के रिकॉर्ड रूम में लगी भीषण आग:महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख; शॉर्ट सर्किट से हादसा
जिला परिवहन कार्यालय (RTO) के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार अलसुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। रात्रि गार्ड अशोक सिंह जब ऑफिस की लाइटें बंद करने गया, तब रिकॉर्ड रूम से हल्का धुआं निकलते देखा। उसने तत्काल कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी भागचंद नवाल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी नवाल मौके पर पहुंचे और रिकॉर्ड रूम में आग लगी देखी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लगभग 15-20 मिनट के भीतर दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पानी भरने के बाद दोनों वाहनों ने दो-दो फेरे किए, जिसके बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। समय रहते आग पर नियंत्रण पाने से आसपास के अन्य कक्षों में आग फैलने से बच गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के अभियान में अग्निशमन दल के ताराचंद भट्ट, रमेश सोलंकी, महेंद्र सिंह, सुमन, अंकित यादव, कृष्ण गुर्जर, मोहम्मद इस्माइल, भगवान सिंह, हाकम बख्श, विनीत सक्सेना और राकेश पन्नू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस घटना की सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
जिला परिवहन कार्यालय (RTO) के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार अलसुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
.

आग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। रात्रि गार्ड अशोक सिंह जब ऑफिस की लाइटें बंद करने गया, तब रिकॉर्ड रूम से हल्का धुआं निकलते देखा। उसने तत्काल कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी भागचंद नवाल को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी नवाल मौके पर पहुंचे और रिकॉर्ड रूम में आग लगी देखी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लगभग 15-20 मिनट के भीतर दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।