ढाबा मालिक के खिलाफ SC/ST एक्ट-मारपीट का मामला दर्ज:अजमेर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा-वकीलों की छवि धूमिल करना बर्दाश्त नहीं
अजमेर में बस स्टैंड के पास ढाबे पर हुए झगड़े को लेकर अब वकीलों की ओर से भी सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 27 दिसंबर की रात को ढाबा संचालक ने मारपीट का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके विरोध में सोमवार को वकील एकत्र हुए और सिविल लाइन थाने पहुंचे। वहां मुकदमे को लेकर विरोध जताया। इस दौरान सीओ नॉर्थ शिवम जोशी भी मौके पर पहुंचे। वकीलों ने सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभूसिंह को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नॉर्थ शिवम जोशी को सौंपी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र ओझा ने कहा... राजनैतिक द्वेषता से वकीलों की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। झूठे मुकदमे बनाए जा रहे है। छोटी सी बात को बड़ा बनाया गया। ऐसा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकान अतिक्रमण में है। वकील की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। एससी-एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज दौराई कंचन नगर अजमेर निवासी चेतन चौहान ने रिपोर्ट दी है, कि वह अजमेर सेशन न्यायालय में प्रैक्टिस करता है। 27 दिसंबर को रात 10 बजे वह निजी कार्य से बस स्टैंड आ रहा था। तभी पैर में मोच आने की वजह से चलने में असमर्थ हुआ। साथी वकील आयुष सांखला को कॉल कर बुलाया। जिसके बाद कोर्ट के बाहर पान की दुकान के पास आयुष सांखला ने गाड़ी रोकी। इस दौरान सर्वेश्वर भोजनालय के बाहर लगी कुर्सी पर वह आराम करने के लिए बैठने का प्रयास किया। उसी समय ढाबे के मालिक और स्टाफ की ओर से गाली गलौज की जाने लगी। ढाबे के मालिक सागर आनंद ने उसके साथ अभद्रता की। इस दौरान ढाबा मालिक ने जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट करने शुरू कर दिया। जिसके बाद हम वहां से जैसे-तैसे करके निकल गए। उस समय पैर में दर्द होने और चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण थाने पर शिकायत नहीं कर पाया। आज चलने फिरने की हालत होने पर रिपोर्ट देने आया हूं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नॉर्थ शिवम जोशी को सौंपी है। ढाबा मालिक की ओर से पहले ये दर्ज कराया गया था मामला सर्वेश्वर वैष्णव ढाबे के मालिक सागर आनंद राव ने रिपोर्ट दी थी कि 27 दिसंबर की रात करीब 10.30 बजे वह बस स्टैण्ड के सामने अपने ढाबे पर बैठकर संचालन कर रहा था। तभी अचानक आयुष सांखला नाम का व्यक्ति अपने 3-4 साथियों को लेकर ढाबे में आया। आते ही कहा कि तूने कुर्सी कैसे नहीं दी। मुझे जानता नहीं हैं। मैं वकील हूं। उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को कॉल किया तो धमकी दी। उसके बाद इन सबने डंडे और सरियों से मारपीट शुरू कर दी। उनके पास एक थार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी थी। यदि कर्मचारी बीच बचाव नहीं करते तो यह लोग कोई अप्रिय घटना कर सकते थे। इन लोगों ने ढाबे में घुसकर काफी तांडव मचाया। इस दौरान उन्होंने गल्ले से पैसे छीनने का भी प्रयास किया। विरोध करने के बाद यह लोग वहां से भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुवालाल को सौंपी। --------------------- पढ़िए ये खबर भी... लूट की राशि बरामदगी में गड़बड़ी, ASI सस्पेंड:ट्रेनी IPS व ASP को अलग अलग जांच सौंपी, मामले में 6 लोग गिरफ्तार अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में हुई एक युवक से 23 लाख 39 हजार रुपए लूट के मामले में जांच अधिकारी एएसआई तेजाराम को पुलिस महानिरीक्षक ने सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि लूट की राशि बरामदगी करने में गड़बड़झाला किया गया। पूरी खबर पढें