SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड केस में FIR के आदेश:राजस्थान ACB ने कैश समेत पकड़े, ठगी की करनी थी रिकवरी
राजस्थान में साइबर ठगी के आरोपियों से पैसे वसूलने एवं कैश के साथ पकड़े जाने पर सस्पेंड किए गए तीनों पुलिसकर्मियों के मामले में राजस्थान ACB हेडक्वार्टर ने FIR के आदेश दे दिए हैं। अब एसीबी की ओर से इन पुलिसकर्मियों पर एफआई दर्ज की जाएगी। एसीबी नागौर की ओर से हेडक्वार्टर को चार पुलिसकर्मियों के नाम भेजे गए थे, उनमें PSI सुरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र व कॉन्स्टेबल जगजीत सिंह व अन्य शामिल है। राजस्थान नागोर एसीबी से डीआईजी महावीर सिंह के अनुसार, मामले में हेडक्वार्टर जयपुर से केस दर्ज करने के आदेश आ गए हैं। वीरवार शाम तक एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। ऐसे में एसीबी इन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी कर सकती है। साथ ही जो संदिग्ध है, उनको जांच में शामिल किया जाएगा। इसके बाद जांच कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सिरसा पुलिस भी इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी है। डीएसपी आदर्श दीप सिंह जांच कर रहे हैं। जानिए तीनों पुलिसकर्मियों के बारे में एसआई सुरेंद्र एक्स सर्विस मैन है और करीब 7 माह पहले ही साइबर थाना में तैनात हुए थे। सुरेंद्र हिसार के धिकताना गांव का रहने वाला है और खुद के पास एक गाड़ी है, जो अक्सर थाने में खड़ी रहती है। बस से ही आना-जाना करता था। हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र व कॉन्स्टेबल जगजीत सिंह हिसार व फतेहाबाद के रहने वाले हैं। इन दोनों के पास भी गाड़ी है, जो अक्सर बस या गाड़ी से आते-जाते थे। सालभर पहले ही तीनों की पोस्टिंग हुई थी। सूत्रों की मानें तो इनमें मुख्य रोल एसआई सुरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है, उसी ने पैसे लिए थे। सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला... राजस्थान नागौर एसीबी से डीआईजी महावीर सिंह के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी ने 9 दिन पहले शनिवार को राजस्थान के जिला राजसमंद से तीन युवकों को पकड़ लिया। उनको छोड़ने की एवज में 20 लाख मांगे। एक युवक ने राजसमंद स्थित एटीएम से पैसे निकलवाए और 6 लाख पुलिसकर्मियों को थमा दिए। पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया, बाकी दोनों सिरसा को चल दिए। युवक ने एसीबी को सूचना दे दी। पुलिसकर्मी वहां से कच्चा रास्ता होकर भीलवाड़ा होते हुए सीकर चल दिए और अपने फोन बंद कर लिए। राजस्थान एसीबी की टीम कुचामन के पास उनको पकड़ लिया और गाड़ी से 6 लाख कैश कब्जे में ले लिया। एसीबी से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ में बताया, ये पैसे निजी खर्चे के लिए हैं। एसीबी ने कहा, इतना कैश क्यों लाए, ऑनलाइन रिकवरी करनी थी। टेलिग्राम लिंक भेजा, एप बंद सिरसा की एक महिला से टेलीग्राम एप से जोड़कर टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 9 लाख 18 हजार 100 रुपए की साइबर ठगी हुई थी। 8 दिसंबर 2025 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले ठग ने टेलिग्राम लिंक भेजा। लालच में आकर 918100 रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिए, एप बंद हो गई। पुलिस के अनुसार, ठगी में संलिप्त दो आरोपी राजस्थान के उदयपुर जिले के मालवी तहसील से खैमपुर के सागर व राजसमंद जिले से सरदारगढ़ रोड पेट्रोल पंप के पीछे गांव आमेट के विनोद को जिला उदयपुर राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सिरसा पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने युवकों ने 5 हजार रुपए, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप व 16 डेबिट कार्ड बरामद किए है।
