राजधानी में पंजाब और सिक्किम का मुकाबला आज:रोहित SMS में खेले तो 20 हजार दर्शक पहुंचे, गिल जयपुरिया में खेलेंगे, एंट्री नहीं
पिंकसिटी में क्रिकेट के दो चरम नजर आएंगे। रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेले थे तो लगभग 20 हजार क्रिकेटप्रेमी सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्हें देखने पहुंच गए थे। शनिवार को जयपुर में ही युवा दिलों की धड़कन शुभमन गिल भी खेलेंगे लेकिन बंद दरवाजे में क्योंकि पंजाब का मैच जयपुरिया एकेडमी पर है और यहां पब्लिक को अंदर जाने इजाजत नहीं है। अगर यही मैच एसएमएस में होता तो तय है कि कम से कम 10 से 15 हजार लोग उन्हें देखने जरूर पहुंचते। अहमदाबाद में राजस्थान-तमिलनाडु मैच यशस्वी बाउंसरों से घिरे रहे; सभी टीमों ने आरसीए एकेडमी पर प्रैक्टिस की। मुंबई टीम से यशस्वी जायसवाल भी पहुंचे। 20-25 मिनट नॉकिंग करके चले गए। उनकी प्रैक्टिस देखने के लिए एकेडमी पर एक भी क्रिकेटप्रेमी नहीं था, फिर भी यशस्वी को 8-10 बाउंसरों ने घेर रखा था। मुंबई को शनिवार को एसएमएस स्टेडियम में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। एसएमएस : मुंबई बनाम महाराष्ट्र। जयपुरिया: पंजाब बनाम सिक्किम। अनंतम : छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल। केएल सैनी : गोवा बनाम उत्तराखंड। अहमदाबाद में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा। राजस्थान को पहली जीत की तलाश है, अब तक 4 मैच हार चुकी है राजस्थान। इतना ही नहीं राजस्थान की टीम नॉकआउट की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है।
पिंकसिटी में क्रिकेट के दो चरम नजर आएंगे। रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेले थे तो लगभग 20 हजार क्रिकेटप्रेमी सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्हें देखने पहुंच गए थे। शनिवार को जयपुर में ही युवा दिलों की धड़कन शुभमन गिल भी खेलेंगे लेकिन बंद दरवाजे में क्योंक
.
अहमदाबाद में राजस्थान-तमिलनाडु मैच
यशस्वी बाउंसरों से घिरे रहे; सभी टीमों ने आरसीए एकेडमी पर प्रैक्टिस की। मुंबई टीम से यशस्वी जायसवाल भी पहुंचे। 20-25 मिनट नॉकिंग करके चले गए। उनकी प्रैक्टिस देखने के लिए एकेडमी पर एक भी क्रिकेटप्रेमी नहीं था, फिर भी यशस्वी को 8-10 बाउंसरों ने घेर रखा था। मुंबई को शनिवार को एसएमएस स्टेडियम में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है।
एसएमएस : मुंबई बनाम महाराष्ट्र। जयपुरिया: पंजाब बनाम सिक्किम। अनंतम : छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल। केएल सैनी : गोवा बनाम उत्तराखंड।
अहमदाबाद में राजस्थान और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा। राजस्थान को पहली जीत की तलाश है, अब तक 4 मैच हार चुकी है राजस्थान। इतना ही नहीं राजस्थान की टीम नॉकआउट की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है।