न्यू ईयर से पहले भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट:शहर में निकाला फ्लैग मार्च, SSP बोले-हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
न्यू ईयर और 31 दिसंबर की रात को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आमजन से शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से न्यू ईयर मनाने की अपील की गई। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा फ्लैग मार्च एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की शुरुआत सिटी कंट्रोल रूम से हुई। मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सांगानेरी गेट चौकी पर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च में शहर के दोनों डिप्टी, कोतवाली, भीमगंज प्रतापनगर और सुभाष नगर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि न्यू ईयर पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने से बचें, ट्रैफिक नियमों की करें पालना एएसपी पारस जैन ने कहा कि 31 दिसंबर और न्यू ईयर को लेकर पुलिस द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि पार्टी जरूर मनाएं, लेकिन किसी भी तरह की गड़बड़ी न करें।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है। ट्रैफिक नियमों की पालना करें और खुद की व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लेकर शहर में कुछ विशेष स्थान चिह्नित किए हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। प्रमुख चौराहों और एंट्री पॉइंट्स पर नाकेबंदी की जाएगी।शराब पीकर हुड़दंग मचाने, तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी पारस जैन ने कहा- नए साल की शुरुआत खुशी और सौहार्द के साथ करें। किसी को परेशानी न हो और शहर में किसी तरह का न्यूसेंस क्रिएट न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
न्यू ईयर और 31 दिसंबर की रात को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आमजन से शां


