सरिस्का में टूरिस्ट के सामने आया युवराज टाइगर ST-21- VIDEO:सफारी ट्रैक पर जिप्सी के सामने गुर्राया, फिर जंगल में घूमा
सरिस्का के जंगल का जंगल का युवराज 2 जनवरी की शाम अचानक टूरिस्ट के सामने आ गया। टाइगर एसटी-21 (युवराज) घूमने निकला था। वहीं टूरिस्ट जिप्सी में सफारी कर रहे थे। इस दौरान युवराज अचानक ट्रैक पर आ गया। सफारी वाली जिप्सी उसे देखकर ट्रैक पर खड़ी हो गई। टाइगर धीरे-धीरे आगे निकल गया। काफी देर तक टूरिस्ट ने टाइगर को बहुत नजदीक से देखा। यह अद्भुद साइटिंग रही। टूरिस्ट ने फोटो वीडियो भी बनाए। रेंजर हरेंद्र सिंह ने बताया कि नए साल से टूरिस्ट की संख्या तेजी से बढ़ी है। देखिए,टाइगर एसटी-21 की PHOTOS टूरिस्ट को देखकर गुर्राया सरिस्का के जंगल में युवराज के नाम से पहचान रखने वाला टाइगर एसटी 21 पेड़ के तने के पास से निकला था। जब सफारी की जिप्सी के पास से निकला टाइगर हल्का गुर्राया भी था। फिर बिना इधर-उधर देखें आगे निकल गया। टहला व बफर रेंज में भी टाइगर की खूब साइटिंग सरिस्का में सफारी के ट्रैक पर सबसे ज्यादा बाघ एसटी 21 युवराज, बाघ एसटी 2304, बाघिन एसटी 9 और एसटी 25 दिखा है। अब टहला व बफर रेंज में भी टाइगर की खूब साइटिंग होती है। आए दिन टाइग्रेस अपने शावकों के साथ भी नजर आती है। एक साथ कई टाइगर दिखने का आकर्षण अलग ही रहता है।
सरिस्का के जंगल में सबसे ताकतवर टाइगर टूरिस्ट की जिप्सी के पास से निकला। 2 जनवरी की शाम को जंगल की सफारी के दौरान अचानक ट्रैक को क्रॉस करता हुआ टाइगर एसटी 21 दिखा। सफारी वाली जिप्सी ट्रैक पर खड़ी रही और टाइगर धीरे-धीरे आगे निकल गया। काफी देर तक टूरिस्ट ने टाइगर को बहुत नजदीक से देखा। यह अद्भुद साइटिंग रही। टूरिस्ट ने फोटो वीडियो भी बनाए। सरिस्का के जंगल में युवराज के नाम पहचान रखने वाले टाइगर एसटी 21 पेड़ के तने के पास से निकला। जब सफारी की जिप्सी के पास से निकला टाइगर हल्का गुर्राया भी। लेकिन बिना इधर उधर देखे आगे निकल गया। सरिस्का में सफारी के ट्रैक पर सबसे अधिक बाघ एसटी 21 युवराज, बाघ एसटी 2304, बाघिन एसटी 9 और एसटी 25 सबसे अधिक दिखा है। अब टहला व बफर रेंज में भी टाइगर की खूब साइटिंग होती है। आए दिन टाइग्रेस अपने शावकों के साथ भी नजर आती है। एक साथ कई टाइगर दिखने का आकर्षण अलग ही रहता है।