टाइगर ST-25 ने मुड़कर देखा तो टूरिस्ट ने कहा हेलो:टाइग्रेस ST-9 की भी हुई शाइटिंग, पर्यटकों ने कहा- यह जंगल बहुत खूबसूरत
नए साल में सबसे पहले सरिस्का के जंगल में टहला की तरफ टाइगर ST-25 दिखा। वहीं सदर रेंज की तरफ टाइग्रेस ST-9 भी दिखी। लेकिन एक जनवरी को सबसे पहले टहला में टाइगर की शानदार साइटिंग रही। दिन में घना कोहरा होने के कारण एक जनवरी को सरिस्का के जंगल में सफारी का अलग आनंद रहा। वहीं दो जनवरी को मौसम पूरी तरह साफ हो गया। जिसके कारण सफारी करने आए टूरिस्ट ने दूर तक जंगल देखा। हेलो टाइगर- नजदीक से देखा टूरिस्ट ने एक जनवरी को सरिस्का में जंगल में शाम की पारी में टाइगर को काफी नजदीक से देखा गया। टाइगर एसटी-25 को देख उसके वीडियो भी बनाए। एक टूरिस्ट ने काफी नजदीक से वीडियो बनाते हुए कहा हेलो टाइगर। टाइगर ने भी एक बार रुककर टूरिस्ट की जिप्सी की तरफ देखा। उसके बाद आगे बढ़ गया। सदर रेंज की तरफ एसटी- 9 दिखी नए साल के पहले दिन सदर रेंज में टाइग्रेस एसटी-9 भी दिखी, लेकिन उसकी बहुत अच्छी साइटिंग नहीं हुई। पहली जनवरी को टाइगर एसटी-25 की जोरदार साइटिंग रही। दो जनवरी को भी सुबह की पारी में सैकड़ों टूरिस्ट सरिस्का पहुंचे हैं। पहली जनवरी को करीब 1000 से ज्यादा टूरिस्ट ने सरिस्का में सफारी की। सरिस्का का जंगल खूबसूरत सरिस्का के टहला रेंज में टूरिस्ट के साथ गए गाइड श्याम सुंदर व ड्राइवर गणपत लाल ने बताया कि टूरिस्ट ने टाइगर को देखकर खुशी जाहिर की। कहा कि बहुत अच्छी साइटिंग हुई है। सरिस्का का जंगल भी खूबसूरत है।
नए साल में सबसे पहले सरिस्का के जंगल में टहला की तरफ टाइगर ST-25 दिखा। वहीं सदर रेंज की तरफ टाइग्रेस ST-9 के दीदार हुए। लेकिन एक जनवरी को सबसे पहले टहला में टाइगर की शानदार साइटिंग रही। दिन में घना कोहरा होने के कारण एक जनवरी को सरिस्का के जंगल में सफारी का अलग आनंद रहा। वहीं दो जनवरी को मौसम पूरी तरह साफ हो गया। जिसके कारण सफारी करने आए टूरिस्ट ने दूर तक जंगल का आकर्षण देखा। हेलो टाइगर - नजदीक से देखा टूरिस्ट ने एक जनवरी को सरिस्का में जंगल में शाम की पारी में टाइगर को काफी नजदीक से देखा गया। टाइगर एसटी 25 को देख उसके वीडियो भी बनाए। एक टूरिस्ट ने काफी नजदी से वीडियो बनाते हुए कहा हैलो टाइगर। टाइगर ने भी एक बार रुककर टूरिस्ट की जिप्सी की तरफ देखा। उसके बाद आगे बढ़ गया। सदर रेंज की तरफ एसटी - 9 दिखी नए साल के पहले दिन सदर रेंज में टाइग्रेस एसटी 9 दिखी। लेकिन बहुत अच्छी साइटिंग नहीं हुई। पहली जनवरी को टाइगर एसटी 25 की जोरदार साइटिंग रही। दो जनवरी को भी सुबह की पारी में सैकड़ों टूरिस्ट सरिस्का पहुंचे हैं। पहली जनवरी को करीब 1000 से अधिक टूरिस्ट ने सरिस्का में सफारी की।