बालोतरा में SUV पलटने से हादसा; युवती की मौत:मवड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, 5 गंभीर घायल; माताजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मवड़ी गांव के पास हाईवे पर एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। माताजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार हादसे में घायल होने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं जो जालौर जिले के केसवना गांव के निवासी है। परिवार के नौ सदस्य बालोतरा जिले के खेड़ स्थित माताजी के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे सिवाना थाना क्षेत्र के मवड़ी गांव के पास उनकी एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौत हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार के दौरान 18 वर्षीय नीतू पुत्री सूरज कुमार दर्जी निवासी केसवना को मृत घोषित कर दिया। पांच गंभीर घायल हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों में तरूण (10) पुत्र सूरज कुमार, हितेश कुमार (17) पुत्र सूरज कुमार दर्जी, कमला देवी (50) पत्नी कांतिलाल, पुरुषोत्तम (27) पुत्र रामेश्वर लाल वैष्णव और ममता (21) पुत्री कांतिलाल दर्जी शामिल हैं। ये सभी जालौर के केसवना गांव के निवासी हैं। सभी घायलों का राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण घटना की जानकारी मिलते ही सिवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतका नीतू का शव बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मवड़ी गांव के पास हाईवे पर एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

