प्रेग्नेंट बहन-भांजे के बाद भाई की भी मौत:हॉस्पिटल में दिखाने के बाद ससुराल छोड़ने जाते समय SUV ने मारी थी टक्कर
भरतपुर में SUV की टक्कर से बाइक सवार प्रेग्नेंट बहन-भांजे की मौत के बाद भाई ने भी दम तोड़ा दिया। युवक चार दिन से जयपुर SMS हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। घटना वाले दिन युवक प्रेग्नेंट बहन को हॉस्पिटल में दिखाने के बाद ससुराल छोड़ने जा रहा था। घटना सेवर थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे हुई थी। बहन को हॉस्पिटल में दिखाने के बाद ससुराल छोड़ने जा रहा था जानकारी के अनुसार, गांगरसौली (थाना नदबई) निवासी विनीत अपनी बहन मनीषा (29), निवासी ओडेल जाट (थाना रूपवास) को इलाज के लिए RBM हॉस्पिटल, भरतपुर लेकर आया था। मनीषा पांच महीने की प्रेग्नेंट थी और उसके साथ उसका चार साल का बेटा वंश भी मौजूद था। डॉक्टर को दिखाने के बाद विनीत अपनी बहन और भांजे को बाइक से उसके ससुराल ओडेल जाट गांव छोड़ने के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान सेवर थाना क्षेत्र के पंजाबी के नगला मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही एक SUV कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। 10 फीट दूर जाकर गिरी थी बाइक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी। हादसे में विनीत, उसकी बहन मनीषा और भांजा वंश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद तीनों घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। मां-बेटे की मौके पर ही मौत, युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा अस्पताल में डॉक्टरों ने मनीषा और उसके चार साल के बेटे वंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं विनीत की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान चार दिन बाद 28 दिसंबर की रात को विनीत ने भी दम तोड़ दिया। हादसा के बाद आरोपी ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। सेवर थाना पुलिस ने SUV कार को जब्त कर लिया था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। ------- ये खबर भी पढ़ें ... SUV की टक्कर से 10 फीट उछलकर गिरे मां-बेटा, मौत:सड़क पर जूते-कैप बिखरे, गाड़ी का बोनट उखड़ा; ससुराल ले जा रहा भाई भी घायल तेज रफ्तार SUV की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बच्चे के मामा की हालत गंभीर है। (पूरी खबर पढ़ें)