भाटी बोले- मेरे नाम पर कई लोग TRP लूट रहे:लूटो जितनी लूट सकते हो, उनसे कहना चाहता हूं- 'अभी और मेहनत की जरूरत'
भाजपा के शिव विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे स्वरुप सिंह खारा के दुपट्टा बबूल की झाड़ियों में फेंकने के बयान पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- उनको कहना चाहता हूं कि और मेहनत करो। अभी मेहनत की जरूरत है। कई लोगों को मेरे नाम पर टीआरपी मिल रही है तो उनको टीआरपी लेने दो, लूटो... हमारे नाम की जितनी टीआरपी ले सकते हो वो ले लो। भाटी ने कहा- मेरे दादा जी आबकारी में थे, पिता सरकारी टीचर हैं, चाचा ने सरपंच का चुनाव लड़ा था। मेरी जानकारी में नहीं है कि संविधान में कब बदलाव आया कि सरपंचों को पार्टी का सिम्बल दिया गया हो। मैंने तो अब तक सुना नहीं है। शिव विधायक बाड़मेर शहर में पुष्करणा समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की और भाजपा नेता खारा के बयान का पलटवार किया। भाटी बोले- मैं टीका टिप्पणी नहीं करता शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पूर्व जिलाध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी स्वरूपसिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- आजादी के समय में कोई बड़ी पार्टी न तो बीजेपी थी और न ही कांग्रेस थी। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में हमारा अगर कोई साथ किसी ने दिया है तो शिव की जनता ने दिया है। 2024 लोकसभा चुनाव में अगर किसी ने साथ दिया तो बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर की जनता ने दिया है। हम लोग जनता के लोग है। मैं पर्सनली किसी पर टीका टिप्पणी नहीं करता हूं। हमेशा प्रयास यह रहता है कि हमारी लकीर को लंबी की जाए। न कि किसी पर टीका टिप्पणी की करें। बोले- पिता अब भी सरकारी टीचर भाटी ने कहा कि एक चीज में सबकी जानकारी के लिए बता दूं कि 70 के दशक में बाड़मेर जिले में बहुत कम या गिनती के सरकारी आदमी हुआ करते थे। उस समय मेरे दादा जी आबकारी विभाग में नौकरी करते थे। मेरे पिता जी आज भी टीचर हैं। मेरे चाचाजी ने सरपंच का चुनाव लड़ा था। मेरी जानकारी में नहीं है कि संविधान में कब बदलाव आया कि सरपंचों को पार्टी का सिब्बल दिया गया। मैंने तो अब तक सुना नहीं है। मेरे परिवार को लेकर उन्होंने किस तरीके से कहा मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। उनको खुद को विचार करना चाहिए। बीजेपी दुपट्टा फेंकने के आरोप को हंसते हुए टाला बबूल की झाड़ियों में बीजेपी दुपट्टा फेंकने के आरोप के सवाल पर कहा कि हंसते हुए कहा उनको आरोप लगाने दो, राजी रहने दो। हंसते हुए सवाल को टाल दिया। कहा- ईश्वर का आशीर्वाद है और देवतुल्य जनता साथ में है तब तक कोई चिंता की बात नहीं है। इससे जुड़ी खबर पढ़ें.... भाजपा नेता बोले- MLA भाटी की तीन पीढ़ियां कांग्रेसी:कहा- बीजेपी जॉइन कर दुपट्टा हाईवे पर झाड़ियों में फेंका, 5 दिन का खेल था शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा के बीच लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है। अब खारा ने शिव विधायक के परिवार को कांग्रेसी बताते हुए ये भी कहा कि उन्होंने भाजपा का दुपट्टा पहनने के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया था। ( पढ़े पूरी खबर)