UDH मंत्री बोले- सरकार निकाय चुनाव के लिए तैयार:आयोग चाहे तो फरवरी में ही इलेक्शन करवा दें, ऐसा काम नहीं बचा, जो बाधा बने
निकाय चुनाव पर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- स्वायत्त शासन विभाग और राजस्थान सरकार ने अक्टूबर (2025) में ही सारी तैयारी पूरी कर ली थी। OBC आयोग की रिपोर्ट आने के बाद निर्वाचन आयोग जब चाहे निकाय चुनाव करवा सकता है। खर्रा बुधवार को सीकर में ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में कौशल रथ फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- निर्वाचन आयोग चाहे तो फरवरी में ही चुनाव करवा दें, राज्य सरकार और स्वायत्त शासन के स्तर पर कोई ऐसा काम नहीं बचा है, जो चुनाव करवाने में बाधा बने। सरकार और विभाग चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा- केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश का हर युवा किसी न किसी कौशल में माहिर बने। एक ऐसा वातावरण बने, जिसमें हर नागरिक स्वावलंबी बने और देश के युवा अपनी योग्यता को निखारने में कोई कोताही न बरतें और कौशल को निखारते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। पहले देखिए, कार्यक्रम से जुड़ी 2 PHOTOS... कोहरे के कारण जयंत चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके कोहरे के कारण फ्लाइट डायवर्ट होने की वजह से केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का वीडियो संदेश दिखाया गया। जयंत चौधरी ने कहा- सीकर जिले का पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह से विशेष जुड़ाव था। इसलिए यहां के लोगों को उनके स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के रथ से ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में बेटियों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। बसें मॉडर्न उपकरणों, सुविधाओं और ट्रेंड ट्रेनर से लैस हैं कौशल विभाग के डीजीएम संदीप कतना ने कहा- कौशल रथ युवाओं को मोबाइल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक पहल है। ये विशेष बसें मॉडर्न उपकरणों, सुविधाओं और ट्रेंड ट्रेनर से लैस है, जो डिजिटल लिट्रेसी, वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता कौशल में ट्रेनिंग देंगे। इसका लक्ष्य दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीण समुदाय के महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाना है। यह कौशल रथ सीकर जिले में गांव-गांव में जाकर 2500 युवाओं को ट्रेनिंग देकर सर्टिफाइड करेगा। कौशल रथ से 5 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत रोजाना 2 घंटे ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ---- पंचायत चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... राजस्थान में मार्च में हो सकते हैं पंचायत चुनाव:25 फरवरी तक जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट, एक बूथ पर 1100 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मार्च में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव कराए जाने की संभावना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर



