सवा करोड़ का गबन साबित, VDO बर्खास्त:पत्नी और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी थी सरकारी राशि
झुंझुनूं जिले में भ्रष्टाचार और राजकीय राशि के दुरुपयोग के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। झुंझुनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पातुसरी और नयासर में रहे ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सिद्धार्थ खीचड़ को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सिद्धार्थ खीचड़ पर करीब सवा करोड़ रुपए के गबन और वित्तीय अनियमितता के आरोप जांच में सही पाए गए हैं। पत्नी और रिश्तेदारों के खातों में भेजा सरकारी पैसा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैलाश चंद्र यादव ने बताया- सिद्धार्थ खीचड़ ने सरकारी खजाने को भारी चपत लगाई। जांच के दौरान यह साबित हुआ कि खीचड़ ने 46 लाख 86 हजार 889 रुपए अनधिकृत रूप से अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा 55 लाख 92 हजार 600 रुपए रिश्तेदारों के खातों में फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर दिए। जबकि 66 हजार 940 रुपए की नकद राशि का सीधा गबन किया। कुल मिलाकर, आरोपी ने पद पर रहते हुए एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का बंदरबांट किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि सिद्धार्थ खीचड़ अभी परिवीक्षाकाल (प्रोबेशन पीरियड) में ही था। जॉइनिंग के कुछ समय बाद इतनी बड़ी राशि का गबन कर दिया। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि एक प्रोबेशनर द्वारा इस तरह का कृत्य करना सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है। जिला स्थापना समिति की बैठक में हुआ फैसला इस गंभीर मामले को देखते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर एवं प्रशासक जिला परिषद डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जाँच रिपोर्ट के तथ्यों और गबन की गंभीरता पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने बताया कि राजकीय सेवा में वित्तीय पारदर्शिता सर्वोपरि है। परिवीक्षाकाल में इस स्तर की अनियमितता बहुत गम्भीर है, इसीलिए समिति ने सर्वसम्मति से सिद्धार्थ खीचड़ की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह खबर भी पढ़ें ग्राम विकास अधिकारी ने किया 50 लाख का गबन, संस्पेंड:पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करवाए; सरपंच ने करवाया मामला दर्ज नयासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी(VDO) ने 50 लाख रुपए का गबन कर लिया है। इस सम्बन्ध में नयासर सरपंच ने सदर थाने में ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। (पढ़ें पूरी खबरें)