करौली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, VIDEO आया सामने:पथराव भी किया, 10 साल के बच्चे समेत 2 लोग हुए घायल
करौली जिले में सदर थाना इलाके में रोडकला गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग और पथराव हुआ। इस घटनाक्रम में 10 साल के बच्चे समेत 2 लोग घायल हो गए। शनिवार को हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवकों के हाथ में बंदूक नजर आ रही है और वो फायरिंग करते हुए दिखाई दे है। करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इन फोटोज में देखिए घटनाक्रम... घायल ने बताया क्या है मामला... खेल मैदान पर अतिक्रमण को लेकर है विवाद घटना में घायल चंद्रपाल गुर्जर ने बताया कि गांव की सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर आरोपियों ने अतिक्रमण कर रखा है। मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आरोपियों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी दौरान शनिवार को आरोपियों ने घेरकर मारपीट की और फायरिंग-पथराव किया। इस दौरान पुष्पेंद्र गुर्जर (10) पुत्र महेंद्र गुर्जर और चंद्रपाल गुर्जर (65) पुत्र हरगोविंद गुर्जर घायल हो गए। इस दौरान चंद्रपाली की छापी में और पुष्पेंद्र के पैर में छर्रे लगे, जिससे वे दोनों घायल हो गए। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस की 3 टीमें कर रही तलाश करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
करौली जिले में सदर थाना इलाके में रोडकला गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग और पथराव हुआ। इस घटनाक्रम में 10 साल के बच्चे समेत 2 लोग घायल हो गए। शनिवार को हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवकों के हाथ में बंदूक नजर आ रही है और वो फायरिंग करते हुए दिखाई दे है। करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। खेल मैदान पर अतिक्रमण को लेकर है विवाद
घटना में घायल चंद्रपाल गुर्जर ने बताया कि गांव की सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर आरोपियों ने अतिक्रमण कर रखा है। मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आरोपियों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी दौरान शनिवार को आरोपियों ने घेरकर मारपीट की और फायरिंग-पथराव किया। इस दौरान पुष्पेंद्र गुर्जर (10) पुत्र महेंद्र गुर्जर और चंद्रपाल गुर्जर (65) पुत्र हरगोविंद गुर्जर घायल हो गए। इस दौरान चंद्रपाली की छापी में और पुष्पेंद्र के पैर में छर्रे लगे, जिससे वे दोनों घायल हो गए। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस की 3 टीमें कर रही तलाश करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।