दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी का VIDEO:मुंह पर कपड़ा बांधकर 10 मिनट तक बैठा रहा चोर, फिर लेकर भागा
सीकर में दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई। चोर काफी देर तक स्कूटी पर बैठा रहा। करीब 10 मिनट बाद स्कूटी लेकर भाग गया। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर स्कूटी ले जाते दिखा है। हादसा कोतवाली थाना इलाके का है। सीसीटीवी फुटेज में चोर आया नजर सीकर के वार्ड नंबर 30 के रहने वाले मनोज कुमार पारीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 29 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह सीकर में बहड़ सर्किल के पास दुकान पर खरीददारी करने के लिए गए हुए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी को दुकान के सामने ही खड़ा किया था। करीब 10 मिनट बाद जब वापस लौटे तो स्कूटी नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक लड़का मुंह पर कपड़ा बांधे स्कूटी पर बैठा नजर आया। इसके बाद मौका देखकर स्कूटी को लेकर भाग गया। रेजिडेंसी की पार्किंग से बाइक चोरी सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाना इलाके में नवलगढ़ रोड पर रॉयल रेजिडेंसी की पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। उद्योग नगर पुलिस थाने में धर्मेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि वह रॉयल रेजिडेंसी के फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने अपनी बाइक को पार्किंग में खड़ा किया हुआ था। सुबह 9:30 बजे के करीब पार्किंग से उनकी बाइक चोरी हो गई। इस मामले में उद्योग नगर पुलिस जांच कर रही है। यह खबर भी पढ़ें : सीकर सांसद के घर के पास महिला वकील से लूट:कोर्ट से घर जा रही थी, बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर भागे, CCTV खंगाल रही पुलिस सीकर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला एडवोकेट का पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात सांसद अमराराम के घर के पास हुई। एडवोकेट कोर्ट से अपने घर जा रही थी। वारदात के समय इलाके की बिजली गुल थी, जिससे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। एडवोकेट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।(पूरी खबर पढ़ें)
सीकर के कोतवाली थाना इलाके में दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। केवल 10 मिनट में चोर ने स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 10 मिनट बाद जब स्कूटी मालिक आए तो उन्हें स्कूटी नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज में चोर रिकॉर्ड हुआ है। फिलहाल अब फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस संबंध में सीकर के वार्ड नंबर 30 के रहने वाले मनोज कुमार पारीक ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 29 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह सीकर में बहड़ सर्किल के पास दुकान पर खरीददारी करने के लिए गए हुए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी को दुकान के सामने ही खड़ा किया था। करीब 10 मिनट बाद जब वापस लौटे तो स्कूटी नहीं मिली। जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें एक लड़का मुंह पर कपड़ा बांधे हुए पहले तो काफी देर स्कूटी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह लड़का इधर-उधर देखकर स्कूटी को वहां से लेकर फरार हो जाता है। रेजिडेंसी की पार्किंग से बाइक चोरी इधर सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाना इलाके में नवलगढ़ रोड पर रॉयल रेजिडेंसी की पार्किंग से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। उद्योग नगर पुलिस थाने में धर्मेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह रॉयल रेजिडेंसी के फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने अपनी बाइक को पार्किंग में खड़ा किया हुआ था। सुबह 9:30 बजे के करीब पार्किंग से उनकी बाइक चोरी हो गई। इस मामले में उद्योग नगर पुलिस जांच कर रही है। यह खबर भी पढ़ें : सीकर सांसद के घर के पास महिला वकील से लूट:कोर्ट से घर जा रही थी, बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर भागे, CCTV खंगाल रही पुलिस सीकर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला एडवोकेट का पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात सांसद अमराराम के घर के पास हुई। एडवोकेट कोर्ट से अपने घर जा रही थी। वारदात के समय इलाके की बिजली गुल थी, जिससे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। एडवोकेट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।(पूरी खबर पढ़ें)