जयपुर के रिहायशी इलाके में फिर घुसा लेपर्ड, VIDEO:मकान की सीढ़ियों से होते हुए भीतर जाता दिखा; ढाई महीने में 11वीं बार मूवमेंट
जयपुर में वाटिका इलाके के रिहायशी क्षेत्र में लेपर्ड नजर आया, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। बीते ढाई महीनों में यह 11वीं बार है जब लेपर्ड ने जयपुर के आबादी वाले इलाके में एंट्री की है। दरअसल, जयपुर में वाटिका क्षेत्र के मोहन नगर में लेपर्ड का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में लेपर्ड एक मकान की सीढ़ियों से होते हुए भीतर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि यह सीसीटीवी फुटेज 2 दिन पुराना है, लेकिन इसके सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और लेपर्ड की तलाश शुरू कर दी गई। अब देखिए, लेपर्ड का मूवमेंट से जुड़ी PHOTOS... वाटिका में रिहायशी इलाके में घुसा लेपर्ड, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी वन विभाग की ओर से इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खेतों और आसपास के संभावित मूवमेंट एरिया में पिंजरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वन विभाग की तीन टीमें पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक लेपर्ड आमतौर पर शाम या रात के समय सक्रिय होता है, इसलिए रातभर इलाके में पहरा दिया जा रहा है। बता दें कि बीते ढाई महीनों में जयपुर के कई रिहायशी इलाकों में लेपर्ड देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले चांदपोल, शास्त्री नगर, सिविल लाइंस में मंत्री के आवास के आसपास, जल महल की गुर्जर घाटी, गोपालपुरा और दुर्गापुरा जैसे इलाकों में लेपर्ड का मूवमेंट दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में लगातार हो रही इन घटनाओं ने जयपुर की जनता के मन में डर का माहौल बना दिया है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि वाटिका क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है, ऐसे में आशंका है कि लेपर्ड वापस जंगल की ओर लौट गया हो। इसके बावजूद किसी भी खतरे से बचने के लिए सर्च अभियान जारी रखा गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
जयपुर में वाटिका इलाके के रिहायशी क्षेत्र में लेपर्ड नजर आया, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। बीते ढाई महीनों में यह 11वीं बार है जब लेपर्ड ने जयपुर के आबादी वाले इलाके में एंट्री की है। दरअसल, जयपुर में वाटिका क्षेत्र के मोहन नगर में


