कोटा की पुलिस चौकी में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा,VIDEO:पहले चाय की दुकान में आग लगाई, फिर हंगामा करती हुई लोगों पर बरसाए डंडे
कोटा शहर के गुमानपुरा पुलिस चौकी में शुक्रवार रात को एक महिला ने चौकी परिसर और उसके आसपास हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। घटना चौकी के पास स्थित एक चाय की दुकान से शुरू हुई, जहां महिला ने अचानक चाय की दुकान में आग लगा दी और वहां रखी प्लास्टिक की कुर्सियों को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आगजनी के बाद महिला हाथ में डंडा लेकर गुमानपुरा चौकी के अंदर घुस गई और वहां मौजूद लोगों से उलझने लगी। उसने डंडे से लोगों को मारने की कोशिश की और चौकी के अंदर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। पहले देखिए, हाई वोल्टेज ड्रामे की 3 PHOTOS महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे का सामने आया वीडियो पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में महिला चौकी के भीतर हंगामा करते हुए दिखाई दे रही है, जबकि बाहर जली हुई चाय की दुकान और कुर्सियां नजर आ रही हैं। एक अन्य वीडियो में वह दो युवकों पर डंडा लेकर झपटती हुई दिखती है, वहीं सड़क पर गिरी हुई हालत में भी उसकी तस्वीरें सामने आई हैं। चौकी के पास स्थित मंदिर में रहती है महिला गुमानपुरा थाना अधिकारी महेश कुमार कारवाल ने बताया कि हंगामा करने वाली महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई है, जो चौकी के पास स्थित एक मंदिर में रहती है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, भेजा जेल स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कोटा शहर के गुमानपुरा पुलिस चौकी में एक महिला ने चौकी परिसर और उसके आसपास हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। घटना चौकी के पास स्थित एक चाय की दुकान से शुरू हुई, जहां महिला ने अचानक आग लगा दी। दुकान में रखी प्लास्टिक की कुर्सियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। आग लगते ही मौके पर मौजूद कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद महिला हाथ में डंडा लेकर गुमानपुरा चौकी के अंदर घुस गई। वहां मौजूद फरियादियों से वह उल्टा-सीधा बोलने लगी और डंडे से मारने का प्रयास करने लगी। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला चौकी के भीतर खड़ी होकर चिल्ला रही है, जबकि बाहर चाय की टापरी और कुर्सियों में लगी आग के अवशेष नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में महिला चौकी के अंदर दो युवकों पर डंडा लेकर चिल्लाती दिख रही है। इस दौरान एक युवक उसका डंडा पकड़ लेता है, जिस पर महिला उससे भी झगड़ती और मारने का प्रयास करती दिखाई देती है। एक और वीडियो में महिला चौकी के बाहर सड़क पर गिरी हुई नजर आती है, वहीं दोनों युवक भी मौके पर मौजूद रहते हैं। मामले को लेकर गुमानपुरा थाना अधिकारी महेश कुमार कारवाल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है। रेखा नाम कि ये महिला चौकी के पास स्थित मंदिर में रहती है और आए दिन दुकानदारों, पड़ोसियों और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करती रहती है। महिला अपने परिवार से अलग रहती है और मानसिक अवसाद में बताई जा रही है। घटना की सूचना पर थाने से ड्यूटी ऑफिसर को बुलाकर महिला को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी और लगातार हंगामा करती रही। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।