कुल्हाड़ी-लाठी और डंडों से परिवार पर जानलेवा हमला,VIDEO:महिलाओं,बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल, जमीन को लेकर हुआ विवाद
अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में हाथीखेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। 10 से 12 बदमाशों ने परिवार पर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों के साथ पत्थर से हमला कर दिया। हमले में परिवार के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि हाथीखेड़ा गांव में विवाद की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। शिकायत मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, हमला आज सुबह करीब 10 बजे हुआ था। सभी हमलावर एक ही परिवार के लोग हैं, जिनमें जमीन को लेकर करीब 10-12 साल से विवाद चल रहा था। सबसे पहले देखें घटना से जुड़ी PHOTO'S...... घायल नौरत सिंह रावत ने बताया कि वह परिवार सहित हाथीखेड़ा गांव में रहते हैं। गांव में उनके करीब 500 गज से ज्यादा जमीन है। कई सालों पहले दादा ने जमीन खरीदी थी। आज भाई भागचंद अपनी जमीन के पास गया तो वहां पर उसके ऊपर भीम सिंह, सुरेंदर, जितेंदर, शैतान , शिव सिंह, ओमप्रकाश, शंकर सहित 10 से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पीड़ित घायल ने बताया कि जैसे ही परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार की महिलाएं बच्चे भी मौके पर गए तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया। पत्थर, लाठी, डंडों से हमला किया गया है। हमले में महिलाओं के साथ ही बच्चे और कई लोगों के चोट आई है। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। करीब 10 से 15 बदमाशों ने हमला किया था। जमीन पर कब्जा उनके परिवार का है, लेकिन वह हर किसी की जमीन पर कब्जे कर रहे हैं। हमले में घायल महिला और बच्चों में सीता,मोहानी और रामकन्या और तीन बच्चे दषरद,कान्हा और अशोक का बच्चा घायल हुए हैं। जबकि पुरुषों में भागचंद, शिवराज, नवरात कन्या और अन्य बच्चों सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आरोपी गांव में कोटेश्वर मंदिर के पास में ही रहते हैं। और एक ही परिवार के लोग हैं। पीड़िता परिवार से 800 मीटर दूर रहते हैं। --- ये खबर भी पढ़ें अजमेर में जमीन विवाद में लाठियां चलीं, VIDEO:20 मिनट तक करते रहे पथराव, छतों पर छुपकर जान बचाई अजमेर में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो रिश्तेदार आपस में भिड़ गए। आरोप है कि एक पक्ष के 30-40 लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर लाठी, डंडों और पत्थरों के साथ कांच की बोतलों से हमला कर दिया। कई बच्चे और महिलाएं घायल हुई हैं। तीन कारें और एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। (पूरी खबर पढ़ें)