जयपुर में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने उड़ाई पतंग, VIDEO:पेच काटकर चिल्लाए- वो काटा; लड्डू, तिल पपड़ी और पकौड़ों का लिया स्वाद
ग्राउंड पर चौकों-छक्कों की बौछार करने वाले इंडियन क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने जयपुर में पतंगबाजी में हाथ आजमाए। वे रविवार दोपहर ब्रह्मपुरी इलाके में एक घर में पहुंचे और पतंगबाजी की। पेच काटने पर चिल्लाए- 'वो काटा'। इसके साथ ही उन्होंने लड्डू, तिल पपड़ी और गरमागरम पकौड़ों का स्वाद भी लिया। अभिषेक विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के लिए जयपुर आए हुए हैं। वह पंजाब टीम की कप्तान हैं। हालांकि सोमवार को उत्तराखंड के खिलाफ मैच में अभिषेक महज 30 रन ही बना सके। इससे पहले, अभिषेक ने रविवार शाम मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज भी शेयर किया था। अभिषेक बोले- जयपुर आएं और पतंग न उड़ाएं अभिषेक रविवार को अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ ब्रह्मपुरी इलाके में पहुंचे थे। उनके आने पर आस-पास के लोग भी छतों पर पहुंच गए थे। अभिषेक ने न सिर्फ पतंग को आसमान में लंबी उड़ान दी, बल्कि पूरे जोश के साथ पेच भी लड़ाए। अभिषेक ने करीब दो घंटे तक पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। अभिषेक ने कहा कि जयपुर आना हो, पतंगबाजी का मौसम हो और पतंग न उड़ाई जाए, तो फिर बात ही क्या है। इसी साल मार्च में भी अभिषेक का पतंगबाजी करते एक वीडियो सामने आया था। एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ी अभिषेक शर्मा की PHOTOS... --- ये खबर भी पढ़िए... पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे अभिषेक शर्मा:पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए क्रिकेटर, वन ऑन वन इंडिया टूर का जयपुर में समापन जयपुर में रविवार को सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट शो में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा पहुंचे। (पढ़िए पूरी खबर)
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों के सिलसिले में जयपुर में हैं। मैच और प्रैक्टिस से पहले अभिषेक ने जयपुर की पारंपरिक संस्कृति को करीब से महसूस करते हुए ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक मकान की छत पर पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया। उन्होंने अपनी पतंगबाजी स्किल से कुछ पैच भी काटे, जिस पर सभी वो काटा का शौर मचाते हुए नजर आए। अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ पहुंचे अभिषेक ने न सिर्फ पतंग को आसमान में लंबी उड़ान दी, बल्कि पूरे जोश के साथ पैच भी लड़ाए। परकोटा क्षेत्र के बीचो-बीच हुई इस पतंगबाजी ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींच लिया और देखते ही देखते आसपास की छतों और गलियों में भीड़ जमा हो गई। यहां करीब दो घंटे तक अभिषेक पतंगबाजी का लुत्फ उठाते दिखे। पारंपरिक स्वाद और देसी अंदाज पतंगबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा ने जयपुर के पारंपरिक स्वाद का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने लड्डू, तिल पपड़ी और गरमागरम पकौड़ों का स्वाद चखा। स्थानीय लोगों के अनुसार अभिषेक को पतंग उड़ाने का खास शौक है। उन्होंने कहा कि जयपुर आना हो, पतंगबाजी का मौसम हो और पतंग न उड़ाई जाए, तो फिर बात ही क्या है। इसी साल मार्च में भी अभिषेक की पतंगबाजी करते हुए की वीडियो वायरल हुई थी। जयपुरवासियों के पतंगबाजी के उत्साह और माहौल को देखकर अभिषेक खासे प्रभावित नजर आए। उन्होंने खुले दिल से फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और सभी को निराश नहीं किया। एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में भी दिखे इससे पहले रविवार को जयपुर में हुए मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में भी अभिषेक शर्मा की मौजूदगी चर्चा में रही। कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने एपी ढिल्लो के साथ स्टेज शेयर किया, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया। इसी कार्यक्रम में अभिषेक की मुलाकात कनाडियन रेसलर द महाराजा (राज देशी) से भी हुई, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रह चुके हैं। गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले अभिषेक ने मैदान के बाहर भी जयपुर की संस्कृति और परंपराओं से जुड़कर फैंस का दिल जीत लिया।