लेडी कॉन्स्टेबल ने पानी में कूदकर बचाई महिला की जान,VIDEO:सुसाइड करने गई थी, पानी से बाहर खींचकर किनारे लाई
बांसवाड़ा में सुसाइड करने के लिए नहर में कूदी महिला को लेडी कॉन्स्टेबल ने बचा लिया। महिला ने कॉन्स्टेबल को कस कर पकड़ लिया और उसे अपने साथ नहर में खींचती रही। फिर भी कॉन्स्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी। जैसे-तैसे महिला को काबू में कर किनारे ले आई। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला बारी सियातलाई गांव का बुधवार सुबह 11 बजे का है। SHO बुधाराम बिश्नोई ने बताया- सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला बारी सियातलाई गांव की नहर में कूद गई है। ऐसे में, थाने से जाब्ता भेजा था। इसमें कालिका टीम की महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर और थाने से कॉन्स्टेबल दीपक लबाना शामिल थे। पहले देखिए रेस्क्यू की 4 तस्वीरें…. पढ़िए- रेस्क्यू की कहानी महिला कॉन्स्टेबल की जुबानी कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने कहा- हम मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने का प्रयास किया। महिला मान नहीं रही थी तो उसे बचाने के लिए छलांग लगानी पड़ी। इसके बाद बचाकर लाए। कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने बताया- मैडम ने महिला से समझाइश की थी, लेकिन महिला बाहर आने को तैयार नहीं थी। इस पर मैडम ने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद महिला मैडम को पानी में खींचने लगी। मैडम जैसे- तैसे महिला जो खींचकर किनारे तक ले आई। इसके बाद मैंने हाथ पकड़कर दोनों को बाहर खींच लिया।
महिला के नहर में कूदने की सूचना पर पहुंची कालिका पेट्रोलिंग टीम की महिला कॉन्स्टेबल ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। महिला ने कॉन्स्टेबल को कस कर पकड़ लिया और उसे अपने साथ नहर में खींचती रही। लेकिन, लेडी कॉन्स्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी, बीच नहर दोनों के बीच कुछ देर खींचतान चली। जब महिला काबू में नहीं आई तो पुरुष कॉन्स्टेबल ने कूदकर महिला की जान बचाई। इस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है। मामला बांसवाड़ा के बारी सियातलाई गांव की नहर का बुधवार सुबह 11 बजे का है। नहर में कूदने की सूचना मिली थी कोतवाली थाने के SHO बुधाराम बिश्नोई ने बताया- सुबह कोतवाली पर सूचना मिली थी कि एक महिला बारी सियातलाई गांव की नहर में कूद गई है। सुसाइड करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में, थाने से जाब्ता भेजा था। इसमें कालिका टीम की कॉन्स्टेबल गंगा डामोर और कोतवाली के कॉन्स्टेबल दीपक लबाना भी शामिल थे। उन्होंने जान पर खेल कर महिला की जान बचाई है। महिला को रेस्क्यू करने के तुरंत बाद पुलिस वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। देखिए रेस्क्यू की 4 तस्वीरें…. पढ़िए रेस्क्यू की कहानी कॉन्स्टेबल की जुबानी कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने कहा- हमें सूचना मिली थी कि एक महिला आत्महत्या कर रही है और नहर में कूदने का प्रयास कर रही है। हम वहां पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया। महिला नहीं मान रही थी तो उसे बचाने के लिए छलांग लगानी पड़ी। इसके बाद बचाकर लाए। कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने बताया- मैडम ने महिला से समझाइश की थी। लेकिन, महिला बाहर आने को तैयार नहीं थी। इस पर मैडम ने नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद महिला मैडम को पानी में खींचने लगी। मैडम जैसे- तैसे महिला जो खींचकर किनारे तक ले आई। इसके बाद मैंने हाथ पकड़कर दोनों को बाहर खींच लिया। महिला कॉन्स्टेबल को पानी में खींचने लगी थी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल नहर में खड़ी महिला को समझाने का प्रयास करती हैं। इसके बाद भी महिला नहीं आती और लेडी कॉन्स्टेबल पर पानी फेंकने लगती है। इसके बाद कॉन्स्टेबल उसे बचाने के लिए पानी में कूद जाती हैं। महिला चिल्लाती है और कॉन्स्टेबल को अंदर पानी में खींचने लगती है। इसके बाद भी कॉन्स्टेबल उसे पकड़े रखती हैं। एक बारगी तो महिला कॉन्स्टेबल को डुबाने का प्रयास करती है। लेकिन जैसे- तैसे कॉन्स्टेबल गंगा उसे खींच कर किनारे पर ले आती हैं। इतने में कोतवाली कॉन्स्टेबल दीपक भी पानी में छलांग लगा देते हैं और दोनों को खींचकर बाहर ले आते हैं।