बच्चों के विवाद पर चले लाठी-डंडे और पत्थर,VIDEO:बाइक में की तोड़फोड़, घर के कांच टूटे; महिलाएं बोलीं-डर लगा रहता है
बच्चों की कहासुनी को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यहां तक घरों में पथराव भी किया। घटना में 5 लोग घायल हो गए। मामला चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र का है। थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया-घटना शहर के वार्ड 15 में स्थित शिव मंदिर के पास सुबह 11:30 बजे की है। मामले को लेकर कृष्ण शर्मा और रोशन की ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। मारपीट और पथराव से जुड़ी तीन तस्वीरें देखिए... दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी शिकायत कृष्ण शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया-सोमवार सुबह घर के पास मेरा नाबालिग बेटे का पड़ोसी रोशन के पोते के साथ विवाद हो गया। मैं जब इसे लेकर बातचीत करने के लिए रोशन के पास गया तो वह गाली गलौज करने लगा। इसके मैं घर आ गया। सुबह 11:38 पर रोशन, इमरान, इरफान के साथ उनके घर की महिलाएं समेत 20 से 25 अन्य लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर मेरे घर पहुंचे गए और पथराव कर दिया। इसके साथ ही हमारे घर में तोड़फोड़ कर दी। बिजली का मीटर, बाइक तोड़ दी। जिसमें परिवार के शंकरलाल, आयुषी और नीरज को चोट लगीं। घर की महिलाएं बोलीं-अब डर लगा रहता है कृष्ण शर्मा के परिवार की महिला आयुषी ने बताया-घर में शीशे टूटकर अंदर पत्थर आने लगे। इससे सभी लोग दहशत में आ गए। हमने घर की छत पर छिपकर जान बचाई। मैं अपने पति नीरज को बचाने के लिए आगे आई तो उन्हें भी चोट आई। वहीं घर की अन्य महिला भूमि ने कहा-हमला करने वाले लोग इसी मोहल्ले में रहते हैं। परिवार में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। कहीं लड़ाई झगड़ा दोबारा ना हो जाए लाठियों से हमला करने का आरोप रोशन ने शिकायत में बताया-बच्चों की बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। जिस पर लाठियों से परिवार पर हमला कर दिया। घटना मेरे बेटे वाहिद और पत्नी जमीला को चोट लगी है। यहां देखें झगड़े के बाद की तस्वीरें... दोनों पक्षों को शांति के लिए किया पाबंद थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया-बच्चों के बीच हुए किसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जिससे दोनों परिवार आपस में भिड़ गए। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दोनों पक्षों का शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। .... यह भी पढ़े जयपुर में पतंगबाजी को लेकर भिड़े 2 पक्ष, VIDEO:पथराव, लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस आने पर भागे आरोपी, 2 घायल जयपुर में पतंगबाजी को लेकर हंगामा हो गया। दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर एक-दूसरे पर पथराव किया गया। भट्टाबस्ती थाना पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुट भाग निकले। हमले में मामूली रूप से चोटिल हुए 2 लोगों का प्राथमिक उपचार करवाया गया। (पढ़ें पूरी खबर)









