सांड ने युवक को सींग से उठाकर पटका, घायल-VIDEO:लोगों ने युवक को सीपीआर दी, CCTV में कैद हुई घटना, लोगों पर तीसरी बार किया हमला
कोटा में सांडों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। पैदल जा रहे एक युवक पर सांड ने अचानक हमला कर दिया। सांड ने युवक को सींगों से उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। इस पर लोगों ने घायल युवक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया। इससे युवक को होश आया। कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित पूनम कॉलोनी में बुधवार दोपहर करीब 3:15 बजे का मामला है। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने कहा कि इसी सांड से यह तीसरी घटना हुई है, जिसमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पहले देखें PHOTOS सांड के युवक को गिराने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को संभाला। मौके पर ही सीपीआर देकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया, जिससे युवक को होश आ गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घायल युवक की पहचान पूनम कॉलोनी निवासी नरेश सेन के रूप में हुई है। सांड ने तीसरी बार किया लोगों पर हमला कोटा शहर में खुले घूम रहे सांड लगातार लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। लोगों ने कहा कि इसी सांड से यह तीसरी घटना हुई है, जिसमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं CCTV फुटेज में सांड द्वारा युवक को उठाकर फेंकते हुए साफ देखा जा सकता है। कुछ दिन पहले भी सांडों की आपसी लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से सांडों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है। ये खबर भी पढ़े- कोटा में बीच सड़क 10 मिनट लड़ते रहे सांड, VIDEO:डंडे मारने से भी नहीं छूटे, 13 दिन पहले युवक को सींगों से हवा में उछाल दिया कोटा शहर में बेसहारा पशुओं का आतंक है। डीसीएम इलाके के दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं। पहला मामला 26 दिसंबर रात करीब साढ़े 7 बजे का है, जबकि दूसरा मामला 13 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे का है। कोटा में नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान हैं। बेसहारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। खबर पढ़े