जयपुर की सड़कों पर उतरे टैंक, VIDEO:हेलिकॉप्टर उड़ते नजर आए, नेपाल आर्मी का बैंड शामिल हुए; जानिए कब होगी परेड की पूरी रिहर्सल
जयपुर में 15 जनवरी 2026 को होने वाली आर्मी डे परेड की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सेना की ओर से शहर की सड़कों पर रिहर्सल की जा रही है। शुक्रवार को रिहर्सल के दौरान सेना का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अभ्यास किया गया। साथ ही हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट की प्रैक्टिस भी चल रही है। शुक्रवार को रिहर्सल के दौरान सैन्य सुरक्षा बल की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं। इस अभ्यास में नेपाल आर्मी बैंड भी शामिल हुआ। रिहर्सल को लेकर महल रोड और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाएं पहले से लागू कर दी गई है। जयपुर में पहली बार छावनी से बाहर होगी आर्मी डे परेड बता दें कि जयपुर में पहली बार आर्मी डे परेड सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर आयोजित की जा रही है। 15 जनवरी 2026 को मुख्य परेड महल रोड (जगतपुरा) पर होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को इसकी रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। आर्मी डे परेड की तैयारियों के तहत 1 जनवरी से महल रोड पर प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है, जो आयोजन दिवस तक चलेगी। 1 जनवरी को एनसीसी कैडेट्स की प्रैक्टिस कराई गई थी। सबसे पहले देखिए जयपुर में आर्मी डे की रिहर्सल की तस्वीरें... रिहर्सल के दौरान जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई रिहर्सल के चलते एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा (जगतपुरा) तक सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य यातायात बंद रखा गया है। इस दौरान आसपास की कॉलोनियों के गेट और छोटे रास्तों से किसी भी तरह का ट्रैफिक महल रोड पर आने की अनुमति नहीं है। खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा और अक्षयपात्र की ओर जाने वाला ट्रैफिक को एनआरआई चौराहा से हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल और अक्षयपात्र की ओर जाने वाले वाहनों को बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से केन्द्रीय विहार मार्ग पर भेजा जा रहा है। अगर यातायात का दबाव बढ़ता है तो विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर जाने वाले वाहनों को महात्मा गांधी रोड की तरफ मोड़ा जाएगा। राणा सांगा मार्ग से अक्षयपात्र चौराहा और महल रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक द्वारकापुरा सर्किल या गौतम बुद्ध सर्किल से समानांतर मार्गों पर डायवर्ट रहेगा। गोनेर रोड से आने वाले वाहन डी-मार्ट सर्किल से समानांतर रास्तों का उपयोग करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम लोगों के वाहनों के लिए हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग पर तय पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। परेड में दिखेगी सेना की आधुनिक ताकत आर्मी डे परेड में लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड में नेपाल आर्मी बैंड भी हिस्सा लेगा। आयोजन का उद्देश्य सेना और आम लोगों के बीच जुड़ाव को मजबूत करना है। 15 जनवरी को ‘शौर्य संध्या 2026’, 1000 ड्रोन लेंगे हिस्सा आर्मी डे परेड के दिन 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन किया जाएगा। इसका पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में फर्स्ट डे कवर का विमोचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परंपरागत युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित लाइट एंड साउंड शो शामिल रहेगा। इस दौरान करीब 1000 ड्रोन का विशेष शो भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर आएंगे। 8 से 12 जनवरी तक ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी 8 से 12 जनवरी 2026 तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में आम लोग सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीक को नजदीक से देख सकेंगे। ये भी पढ़ें... जयपुर में सीवर के बदबूदार पानी से लोग परेशान:बीमारियों का खतरा बढ़ रहा; जनता बोली- लंबे समय से समाधान का इंतजार जयपुर में नालियों और सीवरेज सिस्टम की बदहाली लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कई वार्डों में सीवर लाइन चोक होने और नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। बदबू, फिसलन और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जनता का कहना है कि वे लंबे समय से समाधान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। (पूरी खबर पढ़ें)