जयपुर के प्राचीन शिव मंदिर में घुसे बदमाश,VIDEO:चांदी के छत्र-मुकुट किए चोरी, मूर्तियों को खंडित कर ले गए; चौथी बार बनाया मंदिर को निशाना
जयपुर के मुहाना इलाके में स्थित 55 साल पुराने शिव-राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने न सिर्फ कीमती चांदी के सामान चुराए, बल्कि मूर्तियों को भी तोड़कर अपने साथ ले गए। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने धरना देकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मुहाना थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुहाना मंडी के आनंदा सिटी रोड पर बने इस मंदिर को चोरों ने चोरी की नीयत से निशाना बनाया। बदमाशों ने 1.25 किलो चांदी का वर्क, राधाकृष्ण की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, 2 किलो का चांदी का छत्र, कंठ और बांसुरी जैसी बहुमूल्य वस्तुएं चुरा लीं। इतना ही नहीं, उन्होंने मूर्तियों को बुरी तरह खंडित कर उन्हें भी साथ ले गए। मंगलवार सुबह जब पुजारी कमलेश शर्मा मंदिर पहुंचे, तो इस वारदात का पता चला। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत ने सबको चौंका दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों स्थानीय लोग मंदिर पर जुट गए और चोरी के साथ-साथ मूर्तियों की तोड़फोड़ पर आक्रोश जताया। यह मंदिर में चौथी बार चोरी की घटना है, जिससे लोगों का पुलिस पर गुस्सा और बढ़ गया। मुहाना थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जयपुर के शिव मंदिर में सोमवार रात बदमाशों के घुसने का मामला सामने आया है। मंदिर में घुसे बदमाश चांदी के छत्र-मुकुट व कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ ही मूर्तियों को खण्डित कर साथ ले गए। मंदिर में चोरी को लेकर लोगों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। मुहाना थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- मुहाना मण्डी के आनन्दा सिटी रोड पर शिव-राधाकृष्ण मंदिर है। करीब 55 साल पुराने मंदिर को सोमवार रात बदमाशों ने चोरी की नीयत से निशाना बनाया। मंदिर में घुसे बदमाश 1.25 किलो चांदी का वर्क, राधाकृष्ण मूर्ति पर से चांदी की मुकुट, 2 किलो का चांदी छत्र, कण्ठ व बासूरी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात के दौरान मूर्तियों को खण्डित कर बदमाश अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह मंदिर पुजारी कमलेश शर्मा के पहुंचने पर चोरी का पता चला। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत