टूरिस्ट की फोटोग्राफी को लेकर मंदिर में फोटोग्राफर भिड़े, VIDEO:लाठियां चलाई, सरिए लेकर एकदूसरे के पीछे भागे; ट्रस्ट ने टेंडर निरस्त किया
बाड़मेर में टूरिस्ट की फोटोग्राफी को लेकर मंदिर में 2 फोटोग्राफरों के गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठियां लेकर आए लोगों ने एकदूसरे से जमकर मारपीट की। कोई सरिया निकाल कर पीछे दौड़ता तो कोई कमरे में घुसकर मारपीट करता। इस दौरान मंदिर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। महिलाएं भी खड़ी होकर इस मारपीट को देखते हुए सहम गई। ट्रस्ट ने इस घटना का वीडियो सामने आते ही फोटोग्राफी का टेंडर निरस्त कर दिया है। मामला बाड़मेर के बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके विरात्रा माता मंदिर परिसर का है। इसका वीडियो सोमवार देर शाम सामने आया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया- चौहटन के CI ललित किशोर ने बताया- वीडियो संज्ञान में आने के बाद युवकों की पहचान कर रहे हैं। दो को डिटेन का किया है। फिलहाल थाने में किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी है। जैसी रिपोर्ट देंगे वैसी कार्रवाई करेंगे। मंदिर में फोटोग्राफी का टेंडर दिया था विरात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरू सिंह ढोक ने बताया- यहां पर्यटकों के लिए फोटोग्राफी का टेंडर किया हुआ है। टेंडर इस बार पहले पक्ष के रिड़मलसिंह के पास था। इस दौरान कुछ पर्यटक शनिवार को मंदिर में अलग से फोटोग्राफर लेकर आ गए। इस बात पर टेंडर वाले पक्ष और फोटोग्राफर में बहस हुई थी। इसके बाद रविवार शाम को कुछ लोग गाड़ियों में भरकर आए और मारपीट शुरू कर दी। बोले- ट्रस्ट ने लिया फैसला इसका वीडियो आज शाम हमारे पास भी आया। सभी लोग मिलकर लाठी-डंडों और सरिए से मारपीट कर रहे हैं। झगड़ा फोटोग्राफी को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुआ है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद फोटोग्राफी का टेंडर निरस्त कर दिया है। ट्रस्ट की तरफ से हमने रिपोर्ट दी है। हमारी व्यवस्था बिगाड़ी साथ ही हमारे लोगों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया है। 1 मिनट 3 सेकेंड का है वीडियो मारपीट का वीडियो 1 मिनट 3 सेकेंड का है। इसमें दो गुटों के करीब 10-12 युवक एक-दूसरे पर लाठी-डंडो व सरिए से मारपीट कर रहे है। एक युवक दुकान के अंदर घुस रहा है। उसने फिर वहां से भाग गया। इस दौरान मारपीट करने आए युवकों से सामने से मारपीट कर भगा दिया।

