अलवर में खेत के रास्ते को लेकर लाठी-डंडे चले, VIDEO:चार लोग घायल, आरोपी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार
अलवर में खेत के रास्ते को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, ब्रेजा कार में सवार होकर आए लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आईं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति लाठी चलाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है, वहीं एक युवक के साथ कई लोग हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र के बुर्जा गांव की है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। देखिए तस्वीरें पीड़ित विपिन कश्यप ने बताया कि 12 बिस्वा का खेत उनके नाम दर्ज है। आरोपी रामू, अजीराम और तोताराम खेत से रास्ता मांग रहे थे। उन्होंने तीन फीट का रास्ता दे भी दिया, लेकिन आरोपी 13 फीट का रास्ता लेना चाहते थे और उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। पीड़ित के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी रामू, अजीराम, तोताराम और मुन्नीराम करीब 10 अन्य लोगों के साथ ब्रेजा कार और एक स्कूटी लेकर मौके पर पहुंचे और रास्ते को लेकर जबरदस्ती करने लगे और बहस करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मपाल (31), नर्बदा (28), सीमा (27) और विपिन (20) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। स्कूटी सदर थाना पुलिस को सौंप दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के बुर्जा गांव में खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार में सवार होकर आए लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति लाठी चलाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है, वहीं एक युवक के साथ कई लोग हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित विपिन कश्यप ने बताया कि उनका 12 बिस्वा का खेत उनके नाम दर्ज है। आरोपियों रामू, अजीराम और तोताराम द्वारा खेत से रास्ता मांगा जा रहा था। उन्होंने तीन फीट का रास्ता दे भी दिया, लेकिन आरोपी 13 फीट का रास्ता लेना चाहते हैं और उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखते हैं। पीड़ित के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी रामू, अजीराम, तोताराम और मुन्नीराम करीब 10 अन्य लोगों के साथ ब्रेजा कार व एक स्कूटी लेकर मौके पर पहुंचे और रास्ते को लेकर जबरदस्ती व बहस करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मपाल (31), नर्बदा (28), सीमा (27) और विपिन (20) को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर आरोपी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। स्कूटी को सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।