बैटरी से परेशान ड्राइवर ने ई-रिक्शे में लगाई आग-VIDEO:शोरूम के बाहर पेट्रोल छिड़ककर जलाया, शोरूम मालिक बोला- गाड़ी बदलने का बना रहा था दबाव
जोधपुर में शोरूम के बाहर ई-रिक्शे वाले ने अपनी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। इस दौरान उसने पूरी घटना का लाइव वीडियो भी बनाया। इसमें ई-रिक्शा ड्राइवर अपनी गाड़ी में आग लगाते हुए नजर आ रहा है। जोधपुर के पांचवीं रोड स्थित बजाज के शोरूम के बाहर यह घटना सोमवार दोपहर 2 बजे की है। यहां एक ई-रिक्शा ड्राइवर मोहन अपने गाड़ी की बैटरी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होने से नाराज था। ऐसे में उसने पहले ई-रिक्शा के ऊपर पेट्रोल छिड़का। इसके बाद आग लगा दी। वहीं ई-रिक्शा में आग लगाने के बाद आस-पास से गुजर रहे गाड़ी चलाने लोग भी सहम गए। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। वहीं ई-रिक्शा में आग लगने के बाद सड़क पर खड़ी परिवार की एक महिला रोने भी लग गई। पहले देखें PHOTOS शोरूम संचालक बोले- गाड़ी बदलने के लिए 15 दिन से बना रहा था दबाव बजाज ऑटो शोरूम के हरीश भंडारी ने बताया- ई-रिक्शा वाले की गाड़ी में कोई समस्या नहीं है। उसने गाड़ी 60 किलोमीटर तक चला दी है। अब गाड़ी चेंज करने की मांग कर रहा है। ये अपनी गाड़ी को 15 दिन पहले भी लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके ई-रिक्शा की रेंज कम आ रही है। जबकि उसे चेक भी करवा दिया था। इसमें ऑटो को चार्ज करने पर 140 किमी के करीब की रेंज आ रही है। प्रेक्टिकल में इतनी ही रेंज रहती है। इसके बावजूद ई-रिक्शा वाला गाड़ी बदलने के लिए दबाव बना रहा था। ये संभव नहीं है।
जोधपुर में बजाज के शोरूम के बाहर एक ई रिक्शे वाले ने अपने रिक्शे पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसने पूरी घटना का लाइव वीडियो भी बनाया। जिसमें ऑटो चालक अपने ऑटो में आग लगाते हुए नजर आ रहा है। पूरी घटना जोधपुर के पांचवीं रोड स्थित बजाज के शोरूम के बाहर की है। यहां एक ऑटो चालक मोहन ने ई रिक्शा की बैटरी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होने से नाराज था। ऐसे में उसने पहले ऑटो में पेट्रोल छिड़का इसके बाद आग लगा दी। वहीं ऑटो में आग लगाने के बाद आस पास से निकल रहे वाहन चालक भी सहम गए। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। इधर एक महिला भी ऑटो में आग लगने के बाद सड़क पर रोने बिलखने लग गई। शोरूम संचालक बोले बजाज ऑटो शोरूम के हरीश भंडारी ने बताया कि ऑटो वाले की गाड़ी में कोई समस्या नहीं है। उसने गाड़ी 60 किलोमीटर तक चला दी है। अब गाड़ी चेंज करने की मांग कर रहा है। ये पहले भी अपनी गाड़ी को पंद्रह दिन पहले लेकर आया था। उसका कहना था कि उसके ऑटो की रेंज कम आ रही है। जबकि उसे चैक भी करवा दिया था। जिसमें ऑटो को चार्ज करने पर 140 किमी के करीब की रेंज आ रही हैं। प्रेक्टिकल में इतनी ही रेंज रहती है। इसके बावजूद ऑटो वाला गाड़ी को बदलने के लिए दबाव बना रहा था। ये संभव नहीं है।