डॉक्टर ने मरीज को बाल पकड़कर पीटा, थप्पड़ मारे, VIDEO:दर्द से तड़पता रहा, मां हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही
बीकानेर के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में हाथ लगाने की बात पर डॉक्टर भड़क गए। दर्द से तड़पते मरीज के बाल पकड़कर पीटा और थप्पड़ मारे। इस दौरान युवक की मां हाथ जोड़ती रही, बीच-बचाव करते हुए गिड़गिड़ाती नजर आई। घटना 29 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। महिला का आरोप है कि बेटे ने डॉक्टर को हाथ लगाकर जल्दी देखने के लिए कहा था। मारपीट की घटना के बाद डॉक्टर वापस आया, लेकिन बिना इलाज किए ही चला गया। इस दौरान युवक सीने पर हाथ लगाए दर्द से तड़पता रहा। पहले घटना से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए ... अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम ... मां के साथ हॉस्पिटल आया था युवक जानकारी के अनुसार, देराजसर (बीकानेर) का रहने वाला गोपाल (25) सीने में दर्द होने पर मां विक्की देवी (40) के साथ हॉस्पिटल आया था। हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर के पास मरीजों की भीड़ थी। महिला विक्की देवी ने बताया - मैंने बेटे के सीने में तेज दर्द की शिकायत करते हुए डॉक्टर को हल्के से हाथ लगाकर कहा था कि ‘इसे जल्दी देख लो।’ हाथ लगाने पर डॉक्टर नाराज हो गया और मुझे डांटने लगा। इससे बेटे को थोड़ा गुस्सा आ गया और इसके बाद माहौल बिगड़ गया। युवक गोपालराम ने बताया- डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की। उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की, बल्कि डॉक्टर की ओर से उसकी मां से अभद्रता करने की शिकायत की थी। कहासुनी के बाद डॉक्टर बिना इलाज किए चला गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया - महिला ने डॉक्टर को हाथ लगाकर मरीज को जल्दी देखने के लिए कहा था। इसके बाद मरीज के साथ मारपीट की गई। सुरक्षाकर्मी के बुलाने पर कुछ देर बाद डॉक्टर वापस आए। नाराज होते हुए बोले- मैंने हाथ लगाने के लिए मना किया था। फिर (मरीज) इसकी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की। कुछ देर कहासुनी हुई और डॉक्टर बिना इलाज किए वापस चला गया। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने कहा- घटना का वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी ली जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कंटेंट : अलंकार गोस्वामी, बीकानेर
पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर अस्पताल स्टॉफ और मरीज के परिजन आमने सामने हो गए। नौबत यहां तक आ गई कि मरीज के परिजन के बाल पकड़कर उसे पीटा गया। ये मरीज छाती में दर्द से परेशान था और ऐसे में उसके साथ आई महिला ने डॉक्टर को छूकर कह दिया कि इसे जल्दी देख लो। उधर, डॉक्टर्स का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की गई। मरीज ने डॉक्टर का हाथ पकड़ लिया था। इस घटना से अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्टाफ के व्यवहार पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वीडियो में मरीज का बाल पकड़े युवक नजर आ रहा है और उसके चांटे मारते हुए दिख्राई दे रहा है। इलाज के दौरान हंगामा, सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा हस्तक्षेप घटना के दौरान ट्रॉमा सेंटर में जमकर हंगामा हुआ। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इलाज के दौरान ही मरीज के बाल पकड़े हुए हैं। मारपीट भी जा रही है, जिससे वहां मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन भी सहम गए। पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में लगभग रोजाना मरीजों और स्टाफ के बीच कहासुनी और झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी इलाज में देरी को लेकर तो कभी व्यवहार को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है। महिला ने कहा,मैंने हाथ लगाया विवाद बढ़ने के बाद डॉक्टर से महिला ने कहा कि मैंने आपको हाथ लगाया था, उसके साथ आए युवक ने कुछ नहीं कहा था। इस पर डॉक्टर ने कहा कि इसने मेरा हाथ पकड़ा था। वीडियो एक युवक बाल पकड़े भी नजर आ रहा है। वहीं सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने खड़े हैं। प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल इस ताजा घटना ने एक बार फिर पीबीएम हॉस्पिटल की खामियों को उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन सिर्फ बैठकों और आश्वासनों तक सीमित रहता है या फिर जमीनी स्तर पर ठोस सुधार नजर आते हैं। मरीजों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाना अब बेहद जरूरी हो गया है। घटना की जानकारी ले रहे हैं अधीक्षक उधर, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने बताया कि इस तरह का वीडियो सामने आया है, अभी घटना के बारे में पता कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जाएगी। कंटेंट : अलंकार गोस्वामी, बीकानेर