अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की, VIDEO:बोले- शव जयपुर ले जाएंगे, सीएम हाउस के बाहर धरना देंगे; प्रशासन नहीं माना तो सांप लेकर आएंगे
बाड़मेर में अंतिम संस्कार को लेकर लोग पुलिस से भिड़ गए। लोग शव को लेकर धरने पर बैठ गए। कहा- सरकार से अलॉट जमीन पर ही अंतिम संस्कार करेंगे, नहीं तो ट्रेन से शव जयपुर ले जाएंगे। सीएम हाउस के बाहर धरना देंगे। मामला कोतवाली इलाके का महाबार सर्किल का सोमवार दोपहर का है। नारायण नाथ कालबेलिया ने बताया- जोगियों की दड़ी निवासी वेदाराम (53) बीमारी के चलते 4 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे। रविवार रात उनकी मौत हो गई थी। सोमवार को परिजन और समाज के लोग सरकार की ओर से जोगियों की दड़ी के पास अलॉट जमीन पर अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। प्रशासन ने कहा था कि फिलहाल जमीन अलॉट नहीं हुई है। जब हो जाएगी। तब वहां पर अंतिम संस्कार कर देना। आज आप वन विभाग की जमीन पर अंतिम संस्कार कर दीजिए। बॉडी सीएम हाउस ले जाएंगे नारायण नाथ ने कहा- प्रशासन के लोगों ने हमें आश्वासन किया। जो जमीन प्रशासन ने हमें दी है। जिसकी खसरा संख्या बताई है। वहां पर भूमाफिया अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारी खातेदारी जमीन है। उन्होंने कहा- इससे अच्छा तो हम बॉडी को ट्रेन में डालकर मुख्यमंत्री आवास चलें जाए। कलेक्टर हमारी सुन नहीं रहे हैं। एएसपी, डीएसपी समेत पुलिस प्रशासन के लोग हमें परेशान कर रहे हैं। आज हमें अंतिम संस्कार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। प्रशासन नहीं माना तो सांप और पुंगी लेकर आएंगे। तब तो सरकार सुनेगी। स्टेशन ले जाते समय पुलिस ने रोका इधर पुलिस के अनुसार, जब समाज के लोगों से समझाइश की तो वे शव को लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगे थे। महाबार सर्किल पर रोकने का प्रयास किया। ओवरब्रिज से पहले उनको रोका गया। वहां पर एसडीएम यशार्थ शेखर, एएसपी नीतेश आर्य, बाड़मेर ग्रामीण थाना, कोतवाल मनोज कुमार, सदर थाना करतार सिंह, रीको थाना भंवरसिंह समेत आरएएसी के जवान मौजूद रहे। जमीन अलॉट का प्रोसेस चल रहा है तहसीलदार हुकमीचंद का कहना है- जोगियों की दड़ी में अभी जमीन अलॉट का प्रोसेस चल रहा है। हमने अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग का गेट खुलवा दिया गया था, लेकिन यह लोग यहां पर न लाकर रेलवे स्टेशन की तरफ ले जाने लगे। तब हमने रोका, इनसे समझाइश की, इसके बाद यह मान गए। वन विभाग की जमीन पर अंतिम संस्कार करवाया गया है। यूआईटी प्रोसेस चल रहा है। जल्द ही जमीन अलॉट हो जाएगी। तब तक वन विभाग की जमीन पर अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं रोकेगा।