बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर टकराए तीन ट्रक:एक्सीडेंट के बाद ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर,VIDEO;एक घंटे तक दर्द से कराहता रहा
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ में नेशनल हाईवे-48 पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव गुंती स्थित एक फैक्ट्री के सामने जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे तीन भारी वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया। चार तस्वीरों में देखिए पूरा मामला.... तीन वाहन टकराए पुलिस ने बताया-एक खराब ट्रक को ट्रैक्टर के जरिए टोचन करके ले जाया जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह टोचन किए जा रहे ट्रक से जा टकराया। इस दौरान उसके ठीक पीछे चल रहा एक बंद बॉडी कंटेनर भी समय रहते ब्रेक नहीं लगा सका और वह भी आगे वाले ट्रक से भिड़ गया। देखते ही देखते तीनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद कुछ समय तक हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। बहरोड़ के जिला अस्पताल में कराया भर्ती हादसे में बंद बॉडी कंटेनर ट्रक का ड्राइवर चांदमल (21) निवासी भीलवाड़ा ट्रक के केबिन में फंस गया। इस दौरान वह दर्द से कराहता रहा। मगर पैर फंसा होने के चलते वह बाहर नहीं निकल सका। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए चालक को केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसे एम्बुलेंस की सहायता से बहरोड़ के विशंभर दयाल गुप्ता जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके पैर में गंभीर चोट लगना सामने आया है। गुजरात जा रहा था चांदमल चांदमल ने बताया-वह गुजरात से खरगोदा एक मारुति गाड़ी लेकर जा रहा था। हादसे के समय अचानक सामने वाहन रुकने से वह नियंत्रण नहीं रख सका। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ में नेशनल हाईवे-48 पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव गुंती स्थित एक फैक्ट्री के सामने जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे तीन भारी वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गय
.
चार तस्वीरों में देखिए पूरा मामला....

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।


