पानी के अंदर मगरमच्छ ने हिरण का किया शिकार; VIDEO:सरिस्का टाइगर रिजर्व में पीछे से आकर झपट्टा मारा, गहराई में ले गया
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मगरमच्छ ने चीतल (हिरण) का शिकार किया। करना का बास एनीकट में पानी के बीचों-बीच मगरमच्छ और हिरण, दोनों थे। हिरण किनारे पर आने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह मगरमच्छ के पास से गुजरा। इतने में मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया। एनीकट के किनारे पर मौजूद टूरिस्ट ने इसका वीडियो बना लिया। रेंजर हेमेंद्र सिंह ने बताया- वीडियो रविवार शाम का है। करना का बास एनीकट में वर्तमान में करीब 30 से 40 मगरमच्छ हैं। इस क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है क्योंकि मगरमच्छ पानी से बाहर भी आ जाते हैं। हिरण को दबोचा और पानी की गहराई में ले गया सरिस्का टाइगर रिजर्व में दिल्ली और गुरुग्राम से करीब 200 टूरिस्ट सफारी करने आए थे। सफारी के दौरान वे करना का बास एनीकट पर पहुंचे थे। तब उन्होंने पानी के बीच में हिरण को देखा था। वे उसका वीडियो बनाने लगे। इतने में मगरमच्छ ने हिरण को दबोच लिया। एकबारगी टूरिस्ट की चीख निकल गई और बोलने लगे कि हिरण की जान बच जाए। लेकिन, मगरमच्छ हिरण को पानी की गहराई में ले गया और उसे निगल गया। सरिस्का में दो पारी में सफारी इन दिनों सरिस्का में बड़ी संख्या में टूरिस्ट सफारी के लिए आ रहे हैं। सरिस्का में सुबह और शाम दो पारी में सफारी करवाई जा रही है। जीप में एक पर्यटक का किराया 1270 और कॉन्ट्रा में 856 रुपए है। ....... सरिस्का से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सरिस्का में पर्यटकों की गाड़ियों के पास पहुंची बाघिन:पेड़ की छांव में बैठी रही, फिर पलटकर जंगल में चली गई अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघिन ST-9 की पर्यटकों को अच्छी साइटिंग देखने को मिली। सफारी के दौरान पर्यटकों की गाड़ियां बाघिन को घेर कर खड़ी हो गईं। (पढ़िए पूरी खबर)
अलवर के सरिस्का बाघ अभयारण्य क्षेत्र स्थित करना का बास एनीकट पर मगरमच्छ द्वारा चीतल का शिकार किए जाने का रोमांचक दृश्य सामने आया है। एनीकट में पानी के भीतर एक मगरमच्छ आगे चल रहा था, जबकि उसके पीछे चीतल पानी पार कर रहा था।जैसे ही चीतल मगरमच्छ के करीब पहुंचा, मगरमच्छ ने अचानक अपनी दिशा बदली और तेज गति से चीतल का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में मगरमच्छ ने पानी के भीतर चीतल को दबोच लिया और उसका शिकार कर लिया। इस दौरान इय द्श्य देख रहे पर्यटकों की भी सांसें अटक गई और और वीडियो बनाते वक्त सब कहने लगे की चीतल की जान बच जाए और कहने लगे की ये दिशा समझ नहीं पा रही और मगरमच्छ बिल्कुल पास पहुंच गया और पानी के अंदर ही चीतल को दबोच लिया और चीतल चिल्लाता रहा और मगरमच्छ उसे पानी की गहराई में ले गया हालांकि पर्यटक शिकार को देखकर रोमांचित हो उठे और दुखी भी हो गए दिल्ली गुरुग्राम से आए करीब 200 पर्यटकों ने ये तस्वीर अपने अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर ली कुछ पर्यटक तो कहने लगे ऐसा शिकार पहली बार देखा है। बताया जा रहा है कि करना का बास एनीकट में वर्तमान में करीब 30 से 40 मगरमच्छ मौजूद हैं, जिससे यह क्षेत्र वन्यजीव गतिविधियों के लिहाज से काफी संवेदनशील बना हुआ है।